महंगी गैस, महंगा राशन बंद करो खोखला भाषण- राहुल गांधी ने किसके लिए कही यह कविता?

राहुल गांधी ने लिखा, महंगी गैस, महंगा राशन बंद करो खोखला भाषण, दाम बांधो, काम दो, वर्ना खाली करो सिंहासन.

महंगी गैस, महंगा राशन बंद करो खोखला भाषण- राहुल गांधी ने किसके लिए कही यह कविता?

राहुल गांधी की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव और गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग बस चंद कदम की दूरी पर है. देश की दो सबसे बड़ी पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी ने अपने खुर तेज कर रखे हैं और दोनों ही इन दोनों महत्वपूर्ण राज्यों में सत्ता की लड़ाई के लिए खूब जोरआजमाइश कर रही हैं. जनता के बीच ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद सक्रिय रहते हैं वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी काफी समय से अच्छे खासे सक्रिय हैं.

ऑफिस ऑफ आरजी के नाम से ट्विटर हैंडल पर सक्रिय राहुल गांधी ने एलपीजी के दामों में इजाफे की एक खबर को ट्वीट करते हुए एक कविता पोस्ट कर दी. उन्होंने लिखा, महंगी गैस, महंगा राशन बंद करो खोखला भाषण, दाम बांधो, काम दो, वर्ना खाली करो सिंहासन.
 
VIDEO- बीजेपी ने विकास के मुद्दे पर राहुल गांधी की समझ पर ही सवाल उठा दिए


राहुल गांधी ने गुरुवार को बीजेपी और कांग्रेस की तुलना कौरवों और पांडवों से की थी. उन्होंने कहा कि गुजरात में लड़ाई सच और झूठ के बीच है और कांग्रेस के पास सच के सिवा कुछ नहीं है. राहुल ने गुजरात के वलसाड जिले में एक चुनावी रैली में यह बात कही.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com