यह ख़बर 28 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों की चिंताओं को उचित मंच पर उठाएंगे : राहुल गांधी

राहुल गांधी की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों के एक प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनके प्रति कोई अन्याय नहीं होगा और वह उनकी चिंताओं को उचित मंच पर उठाएंगे।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित शर्मा के नेतृत्व में यूपीएससी के परीक्षार्थी छात्रों के 21-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से उनके निवास पर मुलाकात की।

कांग्रेस की युवा शाखा के प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी के साथ करीब एक घंटे की इस मुलाकात के दौरान परीक्षार्थियों ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की नई पद्धति के चलते उन्हें हो रही समस्या के बारे में चर्चा की।

इस मुलाकात के दौरान समझा जाता है कि राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा छात्रों के साथ है और गरीब परिवेश से आने वाले छात्रों के प्रति कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। यूपीएससी की सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के पैटर्न में बदलाव की मांग को लेकर छात्र राजधानी में आंदोलन कर रहे हैं। यह मुद्दा पिछले दिनों संसद में भी जोरदार ढंग से उठा था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com