राहुल गांधी ने कहा- त्रिपुरा में पत्रकार की हत्या लोकतंत्र के लिए चिंताजनक

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने ट्वीट किया- टीवी पत्रकार शांतनु भौमिक की जघन्य हत्या से व्याकुल हूं

राहुल गांधी ने कहा- त्रिपुरा में पत्रकार की हत्या लोकतंत्र के लिए चिंताजनक

राहुल गांधी ने त्रिपुरा में टीवी पत्रकार शांतनु भौमिक की हत्या पर दुख जताया है.

खास बातें

  • टीवी पत्रकार शांतनु भौमिक की पश्चिमी त्रिपुरा जिले में हत्या कर दी गई
  • कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी क्षोभ जताया
  • कहा- सच्चाई का गला घोंटने का प्रयास करने वाली ताकतें उभार पर
नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने त्रिपुरा में एक टीवी पत्रकार की जघन्य हत्या पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि मीडिया पर ‘बार-बार’ हमला भारतीय लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है.

स्थानीय टेलीविजन चैनल के लिए काम करने वाले शांतनु भौमिक की बुधवार को पश्चिमी त्रिपुरा जिले में उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वह आईपीएफटी आंदोलन को कवर कर रहे थे.

यह भी पढ़ें : त्रिपुरा : पत्रकार शांतनु भौमिक की हत्या, पीछे से हमला किया, अगवा किया, चाकू से मार डाला

राहुल ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘टीवी पत्रकार शांतनु भौमिक की जघन्य हत्या से व्याकुल हूं. मीडिया पर बार-बार हमला हमारे लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है.’’

VIDEO : गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच

इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में कहा कि भौमिक की हत्या ‘डरावनी याद दिलाती’ हैं कि सच्चाई का गला घोंटने का प्रयास करने वाली ताकतें उभार पर हैं.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com