राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज- आपदा को मुनाफे में बदल कमाई कर रही गरीब विरोधी सरकार

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'बीमारी के ‘बादल’ छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं, बेनिफ़िट ले सकते हैं - आपदा को मुनाफ़े में बदल कर कमा रही है ग़रीब विरोधी सरकार.'

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज- आपदा को मुनाफे में बदल कमाई कर रही गरीब विरोधी सरकार

राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज कसा है. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज
  • श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से कमाई का मुद्दा
  • प्रवासियों के लिए चलाई गई थीं ट्रेनें
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कोरोनावायरस (Coronavirus) व भारत-चीन विवाद (India China Border Issue) को लेकर सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. उन्होंने कुछ देर पहले एक ट्वीट कर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को हुई आमदनी को लेकर केंद्र सरकार पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'बीमारी के ‘बादल' छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं, बेनिफ़िट ले सकते हैं - आपदा को मुनाफ़े में बदल कर कमा रही है ग़रीब विरोधी सरकार.'

दरअसल राहुल गांधी ने एक अखबार की खबर शेयर करते हुए यह ट्वीट किया है. वह खबर लॉकडाउन के दौरान चलाई गईं श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को लेकर है. उसमें बताया गया है कि श्रमिक ट्रेनों से भी रेलवे ने जमकर कमाई की. इन ट्रेनों से रेलवे को 428 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है. श्रमिक ट्रेनों को लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए प्रवासियों को उनके गृह राज्य तक छोड़ने के लिए चलाया गया था. कई राज्यों में प्रवासियों से किराया लिए जाने की बात सामने आई तो किसी राज्य ने खुद किराया वहन करने के दावे किए थे.

इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक और ट्वीट कर कहा था, 'मैं Covid19 और अर्थव्यवस्था के बारे में सचेत करता रहा. उन्होंने मेरी चेतावनी को नहीं सुना. नतीजा- देश पर आपदा. मैं चीन के बारे में भी बार बार सचेत कर रहा हूँ. वे अब भी नहीं सुन रहे.'

राहुल गांधी ने कहा, 'राजस्थान सरकार गिराने का भाजपाई षड्यंत्र साफ़ है, राज्यपाल को विधानसभा सत्र बुलाना चाहिए'

राहुल गांधी ने 21 जुलाई को मोदी सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां- फरवरी- नमस्ते ट्रंप. मार्च- MP में सरकार गिराई. अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई. मई- सरकार की 6वीं सालगिरह. जून- बिहार में वर्चुअल रैली. जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश. इसीलिए देश कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर' है.'

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष लगातार वीडियो जारी कर सरकार पर हमला बोल रहे हैं. राहुल गांधी ने एक वीडियो में पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था, 'प्रधानमंत्री का 100 फीसदी फोकस खुद की छवि बनाने पर है. भारत के सभी संस्थान इसी काम को करने में व्यस्त हैं. एक व्यक्ति की छवि एक राष्ट्रीय दृष्टि का विकल्प नहीं है.'

भारत को चीन से कैसे निपटना चाहिए, इस सवाल पर राहुल गांधी ने वीडियो में कहा, 'यदि आप उनसे निपटने के लिए मजबूत स्थिति में हैं तभी आप काम कर पाएंगे. उनसे वो हासिल कर पाएंगे, जो आपको चाहिए और यह सचमुच किया जा सकता है. लेकिन यदि उन्होंने कमजोरी पकड़ ली, तो फिर गड़बड़ है. पहली बात आप बगैर स्पष्ट दृष्टिकोण के चीन से नहीं निपट सकते और मैं केवल राष्ट्रीय दृष्टिकोण की बात नहीं कर रहा, मेरा मतलब अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण से है. बेल्ट एंड रोड, यह धरती की प्रकृति को ही बदलने का प्रयास है.'

VIDEO: राहुल गांधी बोले- कोई पार्टी छोड़कर जाना चाहे तो जाए

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com