राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, बोले- कोरोना से पहले ही बुरे हाल में थी अर्थव्यवस्था

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'स्व. राजीव गाँधी जी की जयंती पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान मेरे संबोधन के कुछ अंश. संगठित और असंगठित अर्थव्यव्स्था का #Covid19 के पहले से ही काफ़ी बुरे हाल है.'

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, बोले- कोरोना से पहले ही बुरे हाल में थी अर्थव्यवस्था

राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना
  • 'कोरोना से पहले ही बुरे हाल में थी अर्थव्यवस्था'
  • केरल के वायनाड से सांसद हैं राहुल गांधी
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Govt) पर निशाना साधते हुए कहा है कि संगठित और असंगठित अर्थव्यवस्था के कोरोनावायरस (Coronavirus) के पहले से ही काफी बुरे हाल हैं. उन्होंने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि जब तक किसानों और मजदूरों को पैसा उनके हाथों में नहीं दिया जाएगा, तब तक स्थिति में सुधार नहीं हो सकता.

राहुल गांधी ने कुछ देर पहले अपना एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'स्व. राजीव गाँधी जी की जयंती पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान मेरे संबोधन के कुछ अंश. संगठित और असंगठित अर्थव्यव्स्था का #Covid19 के पहले से ही काफ़ी बुरे हाल है. जब तक पैसा सीधे-सीधे किसानों, मज़दूरों और MSMEs को नहीं दिया जाएगा, स्थिति में सुधार नहीं हो सकता.'

कांग्रेस सांसद ने गुरुवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री और अपने पिता राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की जयंती पर छत्तीसगढ़ में आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'देश में पिछले सालों में लोगों को बहुत नुकसान हुआ है. हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था समझनी है तो ये बात समझनी होगी कि हिंदुस्तान में दो अर्थव्यवस्थाएं हैं, एक संगठित अर्थव्यवस्था- उसमें बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल हैं. दूसरी है असंगठित अर्थव्यवस्था- उसमें हमारे किसान हैं, मजदूर हैं, छोटे दुकानदार हैं और लाखों-करोड़ों गरीब लोग हैं.'

राहुल गांधी ने रोजगार संकट को लेकर चेताया, बोले, 'मैंने पहले जब ऐसा कहा था तो मीडिया ने मजाक..'

उन्होंने आगे कहा, 'कांग्रेस की जिन राज्यों में सरकार होती है, हम वहां इन दोनों अर्थव्यवस्थाओं को बैलेंस करने का काम करते हैं. अगर असंगठित अर्थव्यवस्था मजबूत है तो वह कोई भी झटका सहन कर सकती है. पिछले 6 सालों में नरेंद्र मोदी जी ने असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण किया है. क्यों किया है, क्योंकि इस असंगठित अर्थव्यवस्था में पैसा है और नरेंद्र मोदी जी इस पैसे को बड़े कारोबारियों के हवाले करना चाहते हैं.' राहुल गांधी ने वीडियो में काले धन, जीएसटी और कोरोना संकट के दौरान किए गए लॉकडाउन को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

VIDEO: राहुल गांधी और शशि थरूर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com