परीक्षा पर चर्चा के बजाय प्रधानमंत्री ने की खिलौनों पर चर्चा, राहुल गांधी ने 'मन की बात' पर कसा तंज

पीएम मोदी (PM Modi) ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann ki Baat) के जरिए देश वासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी के कार्यक्रम प्रसारण के खत्म होते ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम पर जोरदार प्रहार किया.

परीक्षा पर चर्चा के बजाय प्रधानमंत्री ने की खिलौनों पर चर्चा, राहुल गांधी ने 'मन की बात' पर कसा तंज

Rahul Gandhi ने Mann Ki Baat को लेकर PM Modi पर साधा निशाना

नई दिल्ली:

पीएम मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश वासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी के कार्यक्रम प्रसारण के खत्म होते ही राहुल गांधी ने पीएम पर जोरदार प्रहार किया. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि देश में NEET और JEE की परीक्षा देने वाला चाहते हैं प्रधानमंत्री उनके साथ परीक्षा पर चर्चा करें लेकिन प्रधानमंत्री ने देश के लोगों के साथ 'खिलौने पे चर्चा की'. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने साल 2014 के लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी के साथ चाय पे चर्चा नाम का एक कार्यक्रम तैयार किया था. जोकि खासा पसंद किया गया था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने उसी 'चाय पे चर्चा' को लेकर प्रधानमंत्री पर तंज कसा है. 

यह भी पढ़ें: NEET, JEE Exam: विपक्षी दलों की सरकार वाले 6 राज्यों ने SC से की फैसले पर पुनर्विचार की अपील

राहुल गांधी इससे पहले भी NEET और IIT JEE एग्जाम को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठा चुके हैं, इससे पहले उन्होंने एक वीडियो के जरिए छात्रों को संबोधित किया था. जहां राहुल गांधी ने कहा था कि छात्र कल का भविष्य हैं. उन्हें साफ दिख रहा है कि केंद्र सरकार अक्षम है, तो सरकार को आप पर दबाव क्यों डालना चाहिए.

यह भी पढ़ें: JEE-NEET पर शिक्षा मंत्री ने कहा- छात्र हर हाल में चाहते हैं परीक्षा, 17 लाख से अधिक एडमिट कार्ड हुए डाउनलोड

बताते चलें कि देश में NEET और IIT JEE के एग्जाम को लेकर सरकार और विपक्ष आमने सामने आ गए है. सरकार का तर्क है कि कोरोना संकट के दौरान सावधानी के साथ एग्जाम कराए जा सकते हैं तो वहीं विपक्ष का कहना है कि एक साथ हजारों की संख्या में छात्रों का एक जुट होना उनके स्वास्थ्य और जीवन के साथ खिलवाड़ साबित हो सकता है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: NEET-JEE पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा, कई शहरों में प्रदर्शन