राहुल गांधी ने राजस्थान के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया

राहुल गांधी के साथ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट भी थे. राहुल आज ही गुजरात के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे. 

राहुल गांधी ने राजस्थान के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मुद्दा को संसद में उठाने का भरोसा दिया
  • राहुल के साथ अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी थे
  • राहुल आज ही गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे
सांचोर (राजस्थान):

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राजस्थान के जालौर जिले में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया. राहुल ने सांचोर के कच्छेला, देवड़ा, दवई, अमली, हदेचा जैसे गांवों में बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात की. ये इलाके राज्य में हाल में पैदा हुई बाढ़ जैसी स्थिति से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. कई गांवों का संपर्क अब भी टूटा हुआ है.

यह भी पढ़ें : 62 साल की महिला 13 घंटे तक उफनती लहरों में लड़ती रही, फिर आया एक 'मसीहा'

संसद में मुद्दा उठाने का भरोसा
कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश मंजू ने बताया, हमने उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में बताया. कई गांव जलमग्न हो गए हैं. उन्होंने इन मुद्दों को संसद में उठाने का आश्वासन दिया है. 

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 50 हुई

वीडियो देखें :  बाढ़ ने किसानों की कमर तोड़ी



'जो भी कर सकते हैं करेंगे'
राहुल ने ग्रामीणों के साथ बातचीत में कहा, हम आपके लिए जो भी कर सकते हैं, करेंगे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यहां कोई भी राहत कार्य या पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की गई है. उनके साथ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट भी थे. राहुल शुक्रवार को गुजरात के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com