यह ख़बर 18 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

महाराष्ट्र के किसानों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

खास बातें

  • राहुल फ़ायरिंग में मारे गए 29 साल के श्याम राव तुपे के घर गए। श्यामराव अपने दो भाइयों के साथ रहते थे और उन पर संयुक्त परिवार के 11 लोगों की ज़िम्मेदारी थी।
पुणे:

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी बृहस्पतिवार को पुणे के मावल गांव पहुंचे जहां पुलिस फ़ायरिंग में तीन किसानों की मौत हुई थी। राहुल फ़ायरिंग में मारे गए 29 साल के श्याम राव तुपे के घर गए। श्यामराव अपने दो भाइयों के साथ रहते थे और उन पर संयुक्त परिवार के 11 लोगों की ज़िम्मेदारी थी। पुणे में किसानों पर फ़ायरिंग का मुद्दा महाराष्ट्र विधानसभा से लेकर संसद तक गूंजा था। तब महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टियों ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा था। राहुल गांधी ने यूपी के भट्टा−परसौल गांव में किसानों पर फ़ायरिंग को लेकर मायावती सरकार को जमकर घेरा था। इस बार किसानों पर गोली कांग्रेस के राज में चली इसलिए शिवसेना जैसी विरोधी पार्टियां इन दोनों मुद्दों को लेकर जमकर निशाना साधा है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com