राहुल गांधी ने बेहतरीन मौका गंवा दिया, भारतीय राजनीतिज्ञ की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचाया : जेटली

मोदी सरकार के खिलाफ शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए गांधी ने कहा था कि मैक्रों ने उन्हें बताया कि राफेल सौदे में कोई बाध्यकारी गोपनीयता नियम नहीं है.

राहुल गांधी ने बेहतरीन मौका गंवा दिया, भारतीय राजनीतिज्ञ की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचाया : जेटली

अरुण जेटली (फाइल फोटो)

खास बातें

  • 'जिसकी पीएम बनने की आकांक्षा हो तो उसका एक-एक शब्द कीमती होना चाहिए'
  • ‘सरकार के खिलाफ अविश्वास मत अगंभीरता का मौका नहीं होता’
  • 'प्रोटोकाल की बारीकियों के बारे में भी समझ की है कमी'
नई दिल्‍ली:

राहुल गांधी पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत की कहानी गढ़ने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने विश्व के समक्ष किसी भारतीय राजनीतिज्ञ की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचाया है. मोदी सरकार के खिलाफ शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए गांधी ने कहा था कि मैक्रों ने उन्हें बताया कि राफेल सौदे में कोई बाध्यकारी गोपनीयता नियम नहीं है. फ्रांस सरकार ने उनके इस बयान को खारिज किया. जेटली ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘राहुल गांधी ने राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बातचीत की कहानी गढ़कर अपनी खुद की विश्वसनीयता को कम किया है और विश्व के समक्ष किसी भारतीय राजनीतिज्ञ की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचाया है.’’

मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष पर यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को महत्वहीन बना दिया. जेटली ने अपने पोस्ट में कहा कि चर्चा में शामिल अग्रणी प्रतिभागी आम तौर पर वरिष्ठ नेता होते हैं. उनसे राजनीतिक चर्चा का स्तर उठाने की उम्मीद की जाती है. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार के खिलाफ अविश्वास मत एक गंभीर कार्य होता है. यह अगंभीरता का मौका नहीं होता है.’’

अविश्वास प्रस्ताव : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सवाल, पीएम नरेंद्र मोदी के जवाब

मंत्री ने कहा कि यदि चर्चा में शामिल कोई प्रतिभागी किसी राष्ट्रीय दल का अध्यक्ष हो और जिसकी प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा हो तो उसके द्वारा बोला गया एक-एक शब्द कीमती होना चाहिए. उसके तथ्यों में विश्वसनीयता झलकनी चाहिए. राजग सरकार को संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा. लोकसभा में सरकार ने 126 के मुकाबले 325 मतों से प्रस्ताव जीत लिया. गांधी ने प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपने भाषण में सरकार पर जमकर हमला बोला और राफेल सौदे पर सवाल उठाए. उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा कि उन्होंने सौदे में कथित तौर पर क्यों एक खास कारोबारी का पक्ष लिया. यह उल्लेख करते हुए कि गांधी एक बड़े अवसर से चूक गए, जेटली ने कहा, ‘‘यदि 2019 के लिए यह उनका सर्वश्रेष्ठ तर्क है तो भगवान उनकी पार्टी की मदद करे.’’

पीएम मोदी ने राहुल गांधी से कहा- हम आपकी आंखों में आंखें कैसे डाल सकते हैं, 20 बड़ी बातें

गांधी पर हमला करते हुए जेटली ने कहा कि समझ की कमी न सिर्फ आधारभूत मुद्दों तक सीमित है, बल्कि प्रोटोकाल की बारीकियों के बारे में भी. मंत्री ने कहा, ‘‘किसी को भी किसी सरकार प्रमुख या राष्ट्र प्रमुख के साथ वार्ता के बारे में कभी भी गलत उद्धरण नहीं देना चाहिए. आपके एक बार यह करने पर गंभीर लोग आपसे या आपकी मौजूदगी में बातचीत नहीं करना चाहेंगे.’’ राफेल लड़ाकू विमान सौदे की गोपनीयता के बारे में गांधी के आरोपों पर जेटली ने कहा कि खुद संप्रग सरकार ने ही गोपनीयता समझौता किया था.

जेटली ने कहा, ‘‘राहुल ने बार-बार यह दर्शाया है कि वह तथ्यों से अवगत नहीं हैं. वित्तीय ब्यौरा जो अप्रत्यक्ष रूप से विमान में लगे सामरिक उपकरणों से जुड़ा है, पर जोर देना राष्ट्र हित को नुकसान पहुंचाने वाला होता है. कीमत से विमान में लगी हथियार प्रणाली के बारे में संकेत मिल जाता है.’’ उन्होंने कहा कि कोई भी मंत्री ऐसा नहीं जो भारत के संविधान को बदलने की इच्छा रखता हो या वह संवैधानिक रूप से ऐसा करने का हकदार हो. पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी का हवाला देते हुए जेटली ने कहा कि संविधान को बदलने के लिए शक्ति चाहने वाली आखिरी नेता राहुल की दादी थीं और ‘‘वह भी विफल हुईं.’’

VIDEO: पीएम ने जादू से राफेल विमान का दाम बढ़ा दिया: राहुल गांधी

गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि विभ्रम किसी व्यक्ति को क्षणिक सुख दे सकता है. जेटली ने कहा, ‘‘इसलिए, शर्मनाक प्रदर्शन के बाद यह विभ्रम होना कि वह भविष्य का चुनाव जीत चुके हैं या यह विभ्रम होना कि वह मार्क एंटनी के अवतार हैं जिसकी मित्रों और शत्रुओं द्वारा समान रूप से प्रशंसा की जा रही है, उन्हें स्व-संतोष दे सकता है, लेकिन गंभीर पर्यवेक्षकों के लिए यह महज आत्म प्रशंसा से ज्यादा है.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com