राहुल बोले- BJP का नया नारा 'बेटी बचाओ बीजेपी के MLA से', AMU वीसी ने कहा- जिन्ना की तस्वीर हटाना हमारी जिम्मेदारी नहीं, 5 बड़ी खबरें

कसौली की एक अदालत ने अवैध निर्माण हटाने गई सहायक नगर नियोजक की हत्या के आरोपी को शुक्रवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

राहुल बोले- BJP का नया नारा 'बेटी बचाओ बीजेपी के MLA से', AMU वीसी ने कहा- जिन्ना की तस्वीर हटाना हमारी जिम्मेदारी नहीं, 5 बड़ी खबरें

नई दिल्ली:

कर्नाटक में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तगड़ा हमला किया है. कर्नाटक के कलगी में एक रैली को संबोधित करते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि अब उनका नारा बदल गया है, अब नया नारा है 'बेटी बचाओ बीजेपी के एमएलए से' इसके साथ ही राहुल ने बीजेपी के सीएम पद के प्रत्याशी बीएएस येदियुरप्पा पर भी हमला किया.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) विवाद पर वहां के वीसी तारिक मंसूर ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि जिन्ना की तस्वीर हटाना हमारी जिम्मेदारी नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन्ना की तस्वीर का मामला काफी पुराना है. यह फोटो 1938 से लगी हुई है. दूसरी ओर कसौली की एक अदालत ने अवैध निर्माण हटाने गई सहायक नगर नियोजक की हत्या के आरोपी को शुक्रवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए आईपीएल मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल स्टेडियम की बाउंड्री पार करके धोनी का एक फैन उनका आशीर्वाद लेने आ गया. इस बीच धोनी कूल अंदाज में नजर आए और फैन का सम्मान करते हुए आशीर्वाद दिया और उनको जाने के लिए कहा. धोनी का ये सादगी भरा अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

फिल्म जगत की बात करें तो बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता सेन अपने फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं. सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वह बेटी रेने के साथ एक्सरसाइज करती हुईं दिखाई दे रही हैं. उन्होंने बेटी को लेकर एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है. उन्होंने लिखा, '' 'क्या शानदार जर्नी रही! उसके पहले कदम से लेकर यहां तक सिखाने तक...' एक शेरनी और उसकी शावक बच्ची... टीम वर्क जारी है. बेहद गर्व महसूस हो रहा है. आई लव यू.'
 

मोदी जी का नारा बदल गया, अब ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की जगह ‘बेटी बचाओ बीजेपी के एमएलए से’: राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में पीएम मोदी पर तगड़ा हमला करते हुए कहा है कि अब उनका नारा बदल गया है, अब नया नारा है 'बेटी बचाओ बीजेपी के एमएलए से'. कर्नाटक के कलगी में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने कठुआ कांड पर एक भी शब्द नहीं बोला है. बीजेपी के सीएम पद के प्रत्याशी बीएएस येदियुरप्पा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुके हैं.

2. Exclusive: AMU विवाद पर बोले वीसी तारिक मंसूर, जिन्ना की तस्वीर हटाना हमारी जिम्मेवारी नहींExclusive: AMU विवाद पर बोले वीसी तारिक मंसूर, जिन्ना की तस्वीर हटाना हमारी जिम्मेवारी नहींअलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो पर विवाद कायम है. रात भर छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस में धरने पर बैठे रहे और शुक्रवार को भी क्लास को सस्पेंड कर दिया गया. इस पूरे मामले को समझाते हुए एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर ने एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि ''जिन्ना की तस्वीर का मामला काफी पुराना है. यह फोटो 1938 से लगी हुई है. ये कोई नई चीज नहीं है और इतने साल हो गये, किसी ने इस पर ऑब्जेक्ट नहीं किया. मगर अब एक नई चीज क्यों स्टार्ट हो रही है. यह तो एक अर्काइव है, बहुत से पोर्ट्रेट लगी हुई हैं, वो भी वहां लगी हुई है. यह कोई बहुत बड़ा इश्यू नहीं है.''

3. कसौली में महिला अधिकारी की हत्या के आरोपी को अदालत ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा​कसौली में महिला अधिकारी की हत्या के आरोपी को अदालत ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजाकसौली की एक अदालत ने अवैध निर्माण हटाने गई सहायक नगर नियोजक की हत्या के आरोपी को आज पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. विजय सिंह को उत्तर प्रदेश के मथुरा - वृंदावन इलाके से कल हिरासत में लिया गया था. आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच आज यहां अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट यजुविंद्र सिंह की अदालत में पेश किया गया था.

4. IPL 2018 KKR VS CSK: धोनी से आशीर्वाद लेने के लिए फैन ने किया ऐसा, देखते रह गए विदेशी खिलाड़ीIPL 2018 KKR VS CSK: धोनी से आशीर्वाद लेने के लिए फैन ने किया ऐसा, देखते रह गए विदेशी खिलाड़ीआईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया. मैच भले ही चेन्नई सुपर किंग्स हार गई हो लेकिन स्टेडियम पर धोनी के नारे लगे. हर जगह धोनी का जलवा कायम है. उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स शानदार परफॉर्म कर रही है दूसरी तरफ वो शानदार बल्लेबाजी भी कर रहे हैं. हर मैच उनके छक्के चौके देखने को मिल रहे हैं. मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. धोनी बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे थे. कोच माइकल हसी उनको लैपटॉप पर कुछ दिखा रहे थे. धोनी कुछ देखने में बिजी थे उसी वक्त स्टेडियम की बाउंड्री पार करते हुए उनका एक फैन आ गया. उसने धोनी का आशीर्वाद लिया. धोनी कूल अंदाज में नजर आए और फैन का सम्मान करते हुए आशीर्वाद दिया और उनको जाने के लिए कहा. धोनी का ये सादगी भरा अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

5. सुष्मिता सेन ने अपनी बेटी के साथ किया एक्सरसाइज, लिखा इमोशनल मैसेज.. देखें वीडियोसुष्मिता सेन ने अपनी बेटी के साथ किया एक्सरसाइज, लिखा इमोशनल मैसेज.. देखें वीडियोबॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता सेन अपने फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं. इतना ही नहीं, अपनी बेटी के फिटनेस पर उतना ही ध्यान देती हैं, जितना खुद पर. सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वह बेटी रेने के साथ एक्सरसाइज करती हुईं दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने बेटी को लेकर एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है. उन्होंने लिखा, '' 'क्या शानदार जर्नी रही! उसके पहले कदम से लेकर यहां तक सिखाने तक...' एक शेरनी और उसकी शावक बच्ची... टीम वर्क जारी है. बेहद गर्व महसूस हो रहा है. आई लव यू.'


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com