यह ख़बर 21 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

हाथियों को रेल हादसे से बचाने के लिए नई नीति का ऐलान

खास बातें

  • रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने रेल हादसे से हाथियों को बचाने के लिए एक नई नीति का ऐलान किया है। एलिफेन्ट कॉरिडॉर्स में खास व्यवस्था की जाएगी।
नई दिल्ली:

रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने रेल हादसे से हाथियों को बचाने के लिए एक नई नीति का ऐलान किया है। एलिफेन्ट कॉरिडॉर्स के ज़रिए एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले हाथियों के झुंड अकसर रेलगाड़ियों की चपेट में आ जाते हैं लेकिन अब ऐसे हादसों को रोकने के लिए हर एलिफैन्ट कॉरिडॉर में लाइटिंग की पूरी व्यवस्था की जाएगी। वॉच टावर्स लगाए जाएंगे। इन इलाकों में ट्रेन चलने वाले पायलटों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही रेल मंत्री ने आदेश दिया है कि देहरादून के राजाजी पार्क में हाथियों को ट्रेनों से बचाने के लिए आईआईटी दिल्ली के छात्रों के एक पायलट प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com