
प्रतीकात्मक फोटो
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के एक मानव रहित रेल क्रॉसिंग पर हुए हादसे में 13 बच्चों के मारे जाने के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक में रेल मंत्री ने इस तरह के क्रॉसिंग को खत्म करने की प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी एक वेबसाइट पर देने का फैसला किया है. पीयूष गोयल के अनुसार ऐसा करने से जवाबदेही सुनिश्चित की जा सकेगी. मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार बैठक में गोयल ने रेल नेटवर्क में मानव रहित रेल क्रॉसिंग खत्म करने की योजना की समीक्षा की.
यह भी पढ़ें
Indian Railways Recruitment 2021: रेलवे में 10वीं पास के लिए नौकरी, 374 पदों पर होगी भर्ती, जल्द करें अप्लाई
मुंबई में 29 जनवरी से बहाल होंगी 204 लोकल ट्रेनें, रेलवे अधिकारियों ने दी जानकारी
RRB NTPC Admit Card 2020: रेलवे में भर्ती के लिए तीसरे चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
यह भी पढ़ें: घंटों देरी से चल रहीं हैं ट्रेने, यात्रियों को हो रही दिक्कत
इसमें कहा गया कि उन पांच महत्वपूर्ण जोन के महाप्रबंधकों के साथ एक विस्तृत समीक्षा की गई जहां सबसे ज्यादा मानव रहित रेल क्रॉसिंग हैं. जवाबदेही एवं सार्वजनिक निगरानी बढ़ाने के लिए मानव रहित रेल क्रॉसिंग खत्म करने की प्रक्रिया में होने वाली प्रगति की जानकारी पारदर्शी तरीके से एक वेबसाइट पर डाली जाएगी. (इनपुट भाषा से)