रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 45 माल ढुलाई टर्मिनल का किया उद्घाटन

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 45 माल ढुलाई टर्मिनल का किया उद्घाटन

रेल मंत्री सुरेश प्रभु (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को केरल के लिए एक यात्री ट्रेन के साथ 45 माल ढुलाई टर्मिनलों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया. इन्हें 2016-17 के बजट के अनुसार मिशन हंड्रेड के तहत शुरू किया गया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन के दौरान मंत्री ने एक बयान में कहा, केरल उच्च घनत्व आबादी वाला राज्य है, और जहां शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा अंतर नहीं है, इसलिए सार्वजनिक परिवहन की मांग ज्यादा है. केरल को अंतर शहरी परिवहन सुविधा मुहैया कराना महत्वपूर्ण है.

प्रभु ने कहा, "नई ट्रेन केरल के लोगों की जरूरत को पूरा करेगी. ट्रेन के रुकने व समय का निर्धारण राज्य के प्रतिनिधियों के सुझाव पर किया गया है." यात्री ट्रेन 'पलरुवी एक्सप्रेस' केरल के पुनालुर और पलक्कड़ के बीच 351 किमी की दूरी रोजाना तय करेगी. केंद्र सरकार के 'मिशन हंड्रेड' के तहत रेलवे अगले दो सालों में निजी निवेश से कम से कम 100 माल ढुलाई टर्मिनल विकसित करेगी. प्रभु ने कहा, "आज शुरू किए गए 45 माल ढुलाई टर्मिनल माल ढुलाई की नीति के बदलाव में सहायक होंगे."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com