यह ख़बर 04 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एमएनएस कार्यकर्ता स्कूलों में फैला रहे हैं क्षेत्रवाद

खास बातें

  • मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना निर्माण की बजाय विनाश करने में लगी हुई है। एमएनएस कार्यकर्ता स्कूलों में क्षेत्रवाद फैला रहे हैं। इन कार्यकर्ताओं ने स्कूल में घुसकर बिहार और दूसरे राज्यों के बच्चों को धमकाया।
मुंबई:

मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना निर्माण की बजाय विनाश करने में लगी हुई है। एमएनएस कार्यकर्ता स्कूलों में क्षेत्रवाद फैला रहे हैं। इन कार्यकर्ताओं ने स्कूल में घुसकर बिहार और दूसरे राज्यों के बच्चों को धमकाया।

इन लोगों ने महाराष्ट्र के बाहर से आकर यहां पढ़ रहे बच्चों से कहा कि उनकी वजह से मराठियों की नौकरियां चली जाती हैं।

मराठियों के वोट के नाम पर राज ठाकरे की इस राजनीति पर लगता है कांग्रेस सरकार भी खामोश है। उसे लगता है कि कहीं कोई कार्रवाई से राज ठाकरे और मज़बूत न हो जाए लेकिन सवाल उठता है कि एमएनएस और शिवसेना की इस नफ़रत की राजनीति की वजह से आम लोग कब तक परेशान होते रहेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बहुत लोगों का मानना है कि इस मामले पर सरकार इसलिए चुप है क्योंकि वह चाहती है कि ऐसी बातों से राज ठाकरे की हालत मज़बूत हो और वह शिवसेना के वोट काटें ताकि सत्ताधारी गठबंधन का फ़ायदा हो।