राजस्थान : नहीं बच पाया 80 फुट गहरे बोरवेल में गिरा 3 साल का बच्चा

राजस्थान : नहीं बच पाया 80 फुट गहरे बोरवेल में गिरा 3 साल का बच्चा

जयपुर:

राजस्थान में कल 80 फुट गहरे बोरवेल में फंसे बच्चे को बचाया नहीं जा सका। बच्चे का शव आज निकाला गया, जिसे पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार, हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र में कल रात अनिल (3 वर्ष) अपने पिता के साथ कपास के खेत में जाते समय बोरवेल में गिर गया था। जिला प्रशासन ने बच्चे को निकालने के लिये कल रात ही प्रयास शुरू कर दिये थे, लेकिन बच्चे को सुरक्षित नहीं निकाला जा सका। पुलिस ने बताया कि बच्चे की मौत पानी में डूबने की वजह से हुई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि गत सप्ताह राजस्थान के दौसा जिले में बोरवेल में तीन साल की ज्योति गिर गई थी जिसे जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन दल, सेना और ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया था।