Coronavirus update: राजस्थान में कोविड-19 से एक और मौत, 153 नये मामले आए सामने

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक और रोगी की मौत हो गयी है जबकि संक्रमण के 153 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 1888 हो गयी.

Coronavirus update: राजस्थान में कोविड-19 से एक और मौत, 153 नये मामले आए सामने

प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर:

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक और रोगी की मौत हो गयी है जबकि संक्रमण के 153 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 1888 हो गयी.राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि वैर भरतपुर की 55 साल की एक महिला यहां एसएमएस अस्पताल में भर्ती थीं जिनका 20 अप्रैल को निधन हो गया. उनकी पहली रपट निगेटिव आई थी लेकिन दूसरी रपट में वह संक्रमित पाई गयीं. वह मधुमेह से पीड़ित थीं. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 27 मौत हो चुकी हैं.

वहीं बुधवार रात नौ बजे तक 153 नये मामले सामने आए जिनमें जयपुर में 68, अजमेर से 44, कोटा में छह, टोंक से 17, नागौर में चार, जोधपुर से 11 व भरतपुर, दौसा तथा सवाई माधोपुर में एक एक नया मामला शामिल है. अधिकारियों के अनुसार जयपुर के मामलों में एमडी रोड से 14 व रामगंज इलाके से 36 नये मामले सामने आए हैं.राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com