हॉर्स-ट्रेडिंग ऑडियो टेप की जांच अमेरिका में करवाएंगे : अशोक गहलोत

Rajasthan Political Crisis: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा है कि उनकी सरकार को गिराने के लिए भाजपा की कथित साजिश साबित करने वाले ऑडियो टेप की प्रामाणिकता की जांच अमेरिका में करवाई जाएगी.

हॉर्स-ट्रेडिंग ऑडियो टेप की जांच अमेरिका में करवाएंगे : अशोक गहलोत

Rajasthan Political Crisis: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

जयपुर:

Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा है कि उनकी सरकार को गिराने के लिए भाजपा की कथित साजिश साबित करने वाले ऑडियो टेप की प्रामाणिकता की जांच अमेरिका में करवाई जाएगी. सरकार को गिराने के लिए विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त संबंधी ऑडियो टेप की विश्वसनीयता को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'जब ऑडियो टेप सही है. हम तो अमेरिकी एफएसएल एजेंसी भेज देंगे वहां भेजकर वायस टेस्ट करवा लेंगे.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह वायस टेस्ट क्यों नहीं दे रहे? गहलोत ने कहा, 'उनको चाहिए कि आगे आकर वायस टेस्ट करवाएं.'

Rajasthan Crisis: राजस्‍थान पुलिस की सचिन पायलट खेमे के 'वांटेड' विधायकों के लिए तलाश अभी भी जारी..

गहलोत ने कहा,'वैसे तो केंद्रीय मंत्री हैं, एमएलए हैं, उनकी वायस टेस्ट हो ही जाती है. हम लोग इतनी जगह स्पीच देते हैं. तो सबको मालूम है कि आवाज उनकी है दुनिया मानती है, प्रदेश मानता है, जनता मानती है. फिर भी बचाव करने के लिए पहले यही कहता है कि मेरी आवाज नहीं है. धमकियां भी दे रहे हैं वे लोग लेकिन यह चलेगा नहीं, सच्चाई की जीत होगी. सत्यमेव जयते.'

राजस्थान के लोग कांग्रेस की अंदरूनी कलह की कीमत चुका रहे हैं : BJP नेता वसुंधरा राजे

कांग्रेस का दावा है कि इस ऑडियो में एक आवाज शेखावत की है, हालांकि वह इससे इनकार कर चुके हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है, और कहा है कि राज्य में कांग्रेस की निर्वाचित सरकार को गिराने का प्रयास हो रहा है और इस षड्यंत्र में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी शामिल हैं. इस बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी को चिट्टी मैंने लिखी है. लोकतंत्र है, संघीय ढांचा है. मुझे लगा कि प्रधानमंत्री कल को यह नहीं कह दें कि मुझे जानकारी नहीं थी या मुझे मेरे लोगों द्वारा अधूरी जानकारी दी गई. कल जब मैं उनसे मिलूं तो मुझे ये नहीं कहें कि भई ये बात तो मुझे मालूम ही नहीं थी. मैंने कहा कि कम से कल को वे यही नहीं कहें मुझे जानकारी मेरी पार्टी ने दी नहीं थी इसलिए ऐसा हो गया. इसलिए यह पत्र लिखा है रिकॉर्ड में लाने के लिए.'

Rajasthan Audio Clip: बीजेपी ने की CBI जांच की मांग, पूछा- क्या राजस्थान में फोन टैपिंग की जा रही है?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा मौजूदा संकट में भी राजनीति से बाज नहीं आ रही है. गहलोत ने कहा, 'मोदी जी अच्छे वक्ता हैं. एक सीमा तक आप जनता को प्रभावित कर सकते हो. चाहे ताली बजवा दी हो ,थाली बजवा दी हो, मोमबत्ती लगवा दी हो लेकिन अंतत: देश समझता है कि कोरोना महामारी खतरनाक है. इसमें केंद्र व राज्य सरकारों को मिलकर उसका मुकाबला करना चाहिए, किया भी और आगे भी करना चाहिए. उससे हटकर आपने मध्य प्रदेश की सरकार गिरा दी. इससे पहले कर्नाटक में कर चुके थे.'