राजस्‍थान : होमवर्क नहीं करने पर अध्यापिका ने छात्रा के कपड़े जबरन उतरवाए

राजस्‍थान : होमवर्क नहीं करने पर अध्यापिका ने छात्रा के कपड़े जबरन उतरवाए

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

जयपुर:

राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र में एक अध्यापिका द्वारा कथित रूप से सातवीं कक्षा की छात्रा की सलवार जबरन उतरवाने की शर्मनाक घटना के बाद शनिवार को मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि एक निजी विद्यालय की अध्यापिका ने होमवर्क नहीं करने पर सातवीं कक्षा की छात्रा से कथित तौर पर जबरन सलवार उतारने के लिए कहा था. थाना अधिकारी महिपाल सिंह ने रविवार को बताया कि इस संबंध में छात्रा के परिजनों की ओर से अध्यापिका हीरल चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.

दर्ज शिकायत के आधार पर अध्यापिका के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इसी विद्यालय में पीड़िता छात्रा का भाई भी पढ़ता है. उसने घटना के बारे में परिजनों को बताया और उसके बाद परिजनों की ओर से अध्यापिका के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. हालांकि आरोपी अध्यापिका को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.

(इनपुट भाषा से...)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com