आर्थिक सुधारों के मामले में नरसिंह राव जैसे ही साबित होते राजीव गांधी : चिदंबरम

आर्थिक सुधारों के मामले में नरसिंह राव जैसे ही साबित होते राजीव गांधी : चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

पूर्व वित्तमंत्री पी चिंदबरम ने मंगलवार को कहा कि अगर 1991 में राजीव गांधी की हत्या नहीं हुई होती, तो आर्थिक सुधारों के मामले में वे (राजीव) भी कुल मिलाकर पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिंह राव जैसे ही साबित होते.

उन्होंने कहा, 'मुझे पूरी तरह यह लगता है कि अगर राजीव गांधी की हत्या नहीं हुई होती तो वे भी कुल मिलाकर उसी टीम के साथ वैसे ही सुधार करते... बदलाव की तीव्र इच्छा थी.' चिदंबरम संजय बारू द्वारा लिखित किताब '1991 हाउ पी.वी. नरसिंह राव मेड हिस्ट्री' के विमोचन समारोह में बोल रहे थे.

चिदंबरम ने कहा कि हालांकि नरसिंह राव 1991 के आर्थिक सुधारों के हीरो रहे, लेकिन 1992 में उनके कारण कांग्रेस पार्टी 'विफल' हो गई. 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस की ओर एक तरह से इशारा करते हुए चिदंबरम ने कहा कि राव ने कुछ 'भयानक गलतियां' कीं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com