राजीव कुमार ने संभाली कुर्सी, जानिए कौन हैं नए चुनाव आयुक्त

पूर्व नौकरशाह राजीव कुमार (Rajeev Kumar) ने मंगलवार को नए चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) के रूप में पदभार ग्रहण किया.

राजीव कुमार ने संभाली कुर्सी, जानिए कौन हैं नए चुनाव आयुक्त

राजीव कुमार 1984 बैच के सेवानिवृत्त IAS अफसर हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • राजीव कुमार बने नए चुनाव आयुक्त
  • 1984 बैच के IAS अफसर हैं राजीव कुमार
  • विकास बैंक के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए अशोक लवासा
नई दिल्ली:

पूर्व नौकरशाह राजीव कुमार (Rajeev Kumar) ने मंगलवार को नए चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) के रूप में पदभार ग्रहण किया. उन्हें अशोक लवासा (Ashok Lawasa) के स्थान पर चुनाव आयुक्त बनाया गया है. लवासा एशियाई विकास बैंक के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. झारखंड कैडर के 1984 बैच के सेवानिवृत्त IAS अधिकारी कुमार का कार्यकाल पांच साल का होगा और वह 2025 में सेवानिवृत्त होंगे.

वह साल 2024 में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव के समय मुख्य चुनाव आयुक्त हो सकते हैं. नियमानुसार, चुनाव आयुक्त का कार्यकाल छह साल या 65 वर्ष की आयु में से जो भी पहले हो, उस समय तक होता है. कुमार का जन्म फरवरी, 1960 में हुआ था.

राजीव कुमार बने चुनाव आयुक्त, लोकसभा चुनाव-2024 के बाद तक रहेंगे पद पर

राजीव कुमार ने 36 से अधिक वर्षों की सेवा के दौरान केंद्र और बिहार-झारखंड राज्य कैडर में विभिन्न मंत्रालयों में काम किया. वह इस साल फरवरी में केंद्रीय वित्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए और उन्हें 29 अप्रैल को सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : CAG रिपोर्ट कम क्यों, देर से क्यों ?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)