यह ख़बर 04 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिए दिल्ली में पुलिस थानों को साफ कराने के निर्देश

गृहमंत्री राजनाथ सिंह की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी को सभी पुलिस थानों और अन्य परिसरों को एक सप्ताह के अंदर साफ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह बिना पूर्व सूचना के कभी उन स्थानों का दौरा कर सकते हैं।

गृह मंत्रालय की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार, "गृह मंत्रालय ने शनिवार को दिल्ली के पुलिस आयुक्त बस्सी को सभी पुलिस थानों और अन्य परिसरों को एक सप्ताह के अंदर साफ कराए जाने के निर्देश दिए हैं।"

राजनाथ ने बस्सी से कहा कि वह पुलिस की इमारतों में की जाने वाली साफ-सफाई पर नजर रखें। एक अन्य ट्वीट में कहा गया, "केंद्रीय गृह मंत्री किसी भी पुलिस थाने या इमारत का एक सप्ताह के बाद बिना पूर्व सूचना के दौरा कर सकते हैं।"

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टबूर को स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की, जिसका लक्ष्य अगले पांच साल में देश को स्वच्छ बनाना है। वाल्मिकी नगर में इस अभियान की शुरुआत करने से पहले मोदी इसके रास्ते में मंदिर मार्ग पुलिस थाने गए थे और वहां साफ-सफाई का जायजा लिया था और जब वहां उन्हें गंदगी नजर आई, तो झाड़ू उठा कर सफाई करने लगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें