राजनाथ सिंह ने पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वालों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी की

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कल पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वाले 41 विशिष्ट लोगों के लिए एक रात्रिभोज की मेजबानी की.

राजनाथ सिंह ने पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वालों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी की

राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

खास बातें

  • राजनाथ ने पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वालों के लिए रखा रात्रिभोज
  • यह दूसरा मौका है जब ऐसा आयोजन गृह मंत्री ने किया
  • यह कार्यक्रम यहां राष्ट्रपति भवन में होगा
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वाले 41 विशिष्ट लोगों के लिए एक रात्रिभोज की मेजबानी की. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि यह दूसरा मौका है जब पद्म पुरस्कार पाने वालों के लिए ऐसा कोई आयोजन गृह मंत्री कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रामनवमी पर हुई हिंसा मामले में केंद्र ने पश्चिम बंगाल सरकार से मांगी रिपोर्ट

अधिकारी ने बताया कि पद्म पुरस्कार पाने वाले ये लोग अथक रूप से काम कर रहे हैं. वे लोग न्यू इंडिया के लिए पथ प्रदर्शक हैं.क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी और बिलियर्ड चैम्पियन पंकज आडवाणी उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित करेंगे. 

VIDEO: सिटी सेंटर : SSC पेपर लीक की होगी CBI जांच, मुंबई में 22 महीने बाद शव की तलाश
यह कार्यक्रम यहां राष्ट्रपति भवन में होगा.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com