यह ख़बर 18 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

कांग्रेस पर बरसे राजनाथ, बोले, मोदी को कोर्ट से मिली है क्लीन चिट

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के बढ़ते प्रभाव से चिन्तित नजर आ रही भाजपा ने आज सचेत किया कि कांग्रेस का विकल्प सिर्फ भाजपा है और भाजपा के अलावा कोई भी अन्य दल, चाहे वह कांग्रेस विरोध की कितनी ही दुहाई दे रहा हो, कभी भी कांग्रेस से हाथ मिला सकता है।

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्षीय भाषण में 'आप' का नाम लिए बिना कहा, भाजपा के अलावा किसी भी अन्य दल को दिया गया वोट, चाहे वह कांग्रेस विरोध की कितनी ही दुहाई दे रहा हो, कांग्रेस के खिलाफ हमसे ज्यादा तीखी भाषा का प्रयोग कर रहा हो, कभी भी कांग्रेस से हाथ मिला सकता है।

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा भाजपा को सांप्रदायिक कहे जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ही है, जो धार्मिक आधार पर लोगों को बांटने की राजनीति करती है।

राजनाथ ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की नरेंद्र मोदी के बारे में की गई टिप्पणियों को लेकर उन पर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा था कि यदि मोदी प्रधानमंत्री बने तो यह विनाशकारी होगा। इस पर राजनाथ ने कहा कि मनमोहन सिंह का कार्यकाल विनाशकारी रहा है, जबकि मोदी के नेतृत्व में गुजरात आदर्श राज्य बना।

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद आज यहां रामलीला मैदान में शुरू हुई राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक में राजनाथ ने कहा कि भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस राजनीतिक संघर्ष में अपने को बेहद बौना और कमजोर महसूस कर रही है। उनके विरुद्ध कांग्रेस दुष्प्रचार और कानूनी दांव पेंचों का सहारा ले रही है, लेकिन कानूनी लड़ाई में भी कांग्रेस की पराजय हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज से नहीं कई सालों से, मोदी को वोट बैंक राजनीति के चलते बदनाम करने में लगी हुई है।

राजनाथ ने कहा कि गुजरात में 2002 में जो कुछ हुआ, वह बेहद दु:खद था परंतु कुछ मायनों में इन दंगों को रोकने के लिए तत्कालीन प्रदेश सरकार ने जो प्रयत्न किए, उसकी कोई दूसरी मिसाल नहीं हो सकती। गुजरात सरकार द्वारा दंगा भड़कने के बाद की गई प्रभावी कार्रवाई के बावजूद आज तक कांग्रेस की गोद में खेल रहे संगठनों के द्वारा जिस जिस प्रकार के भी आरोप लगाए गए, उनकी जांच के लिए गुजरात सरकार ने पूरा सहयोग किया .. कई प्रमुख आरोपियों को कड़ी सजाएं भी हुईं ।

मोदी की पैरवी करते हुए उन्होंने कहा कि जिस ढंग से विगत 11 वर्षों से कांग्रेस मोदी के पीछे पड़ी है, वह सर्वथा अनुचित है। यदि एक मामले में अदालत बरी करे तो सरकार कोई न कोई प्रपंच तैयार रखती है जबकि दूसरी तरफ 1984 के दंगों में कांग्रेस ने आज तक कितने लोगों को सजा कराई ह ? उलटे उनके नेताओं पर तो सीबीआई ने ‘क्लोजर रिपोर्ट’ तक लगा दी।


भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया, आज युग बदल रहा है, आज कांग्रेस समेत देश के कुछ अवसरवादी दल भाजपा को रोकने के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से हाथ मिला रहे हैं। स्वाभाविक है कि भारत की राजनीति के केन्द्र में अब भाजपा स्थापित हो चुकी है। अब भारत की राजनीति में कांग्रेस के युग का अंत और भाजपा युग का आरंभ हो चुका है। उन्होंने आगाह किया कि आम आदमी के कष्ट काटने और ध्वस्त हो रही संवैधानिक व्यवस्था को बहाल करने के लिए देश को एक मजबूत सरकार चाहिए परंतु कांग्रेस ऐसा नहीं चाहती, क्योंकि उसे लगता है कि मजबूत सरकार आ गई तो गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ की भांति शायद कांग्रेस के भविष्य पर ही प्रश्नचिहन लग जाएगा।

राजनाथ ने कहा कि ऐसे में भाजपा एक ‘मजबूत’ सरकार चाहती है पर कांग्रेस ‘मजबूर’ सरकार चाहती है ताकि 1977, 1989 और 1996 की भांति उस सरकार को एक दो वर्षों’ में अस्थिर करके सत्ता में वापसी की कोई जुगत बैठाई जा सके।

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी पराजय मन ही मन स्वीकार कर ली है परंतु कांग्रेस राजनीति की बहुत चतुर और चालाक खिलाड़ी हैं। हम सबने देखा कि 10 साल तक कांग्रेस ने सरकार में एक मुखौटे की ओट लेकर पीछे से सारी शक्ति का संचालन और देश का दोहन किया है। अब कांग्रेस की रणनीति यह है कि अगले चुनाव में किसी भी प्रकार भाजपा को बहुमत के नजदीक पहुंचने से रोका जाए और इसके लिए उसने कुछ और शक्तियों की ओट लेकर भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार किया है।

देश की अर्थव्यवस्था का उल्लेख करते हुए राजनाथ ने कहा कि आज जहां विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाएं पुनर्जीवित हो रही हैं, वहीं भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने अभी भी अस्तित्व का संकट मुंह बाए खड़ा है। उनके अनुसार, पिछले हफ्ते जो आर्थिक आंकड़े सरकार ने जारी किये हैं, उन्हें देखते हुए इस बात की चिन्ता होती है कि महीने दर महीने जब आर्थिक आंकडे एक निराशाजनक तस्वीर प्रस्तुत कर रहे हैं तो कम से कम एक ‘‘अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री’’ के अंदर कुछ कर दिखाने की तडप क्यों नहीं दिखायी देती । उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी की सरकार केन्द्र में आयी तो ‘‘खेत के अनुसार किसानों की आय’’ सुनिश्चित करने के लिए कृषि आय बीमा योजना लागू करेगी और हर किसान परिवार के कम से कम एक व्यक्ति को वैकल्पिक रोजगार का एक अवसर अवश्य उपलब्ध कराएंगे ।

भाजपा की सरकार बनने पर उन्होंने देश के हर गरीब नागरिक के लिए स्वास्थ्य का अधिकार सुनिश्चित करने के वास्ते कानूनी प्रावधान करने का वायदा किया। गरीबी रेखा के नीचे रह रहे लोगों के लिए एक विशेष रोजगार योजना बनाने की बात राजनाथ ने की।

उन्होंने संप्रग सरकार पर आरोप लगाया कि उसके शासनकाल में देश की आंतरिक एवं वाहय सुरक्षा का तानाबाना बिखर गया है। पटना में नरेन्द्र मोदी की रैली के दौरान बम विस्फोटों की घटना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि न तो केन्द्र और न ही बिहार सरकार आतंकवादियों से मिल रही चुनौतियों को गंभीरता से लिया है।

पाकिस्तान को उन्होंने भारत के इतिहास में देश को सबसे अधिक घाव देने की कोशिश करने वाला बताते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि इस पड़ोसी देश के साथ हमारा व्यवहार उसके आश्वासनों यानी कथनी से नहीं बल्कि उसकी करनी के अनुरूप होना चाहिए । अन्य पड़ोसी देश चीन के बारे में राजनाथ ने कहा कि वह भी भारत के लिए तमाम तरह की समस्याएं पैदा कर रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की लोकपाल विधेयक पारित कराने का श्रेय लेने की कोशिश को पाखंड बताते हुए कहा कि यह अन्ना हजारे के प्रयासों का नतीजा है और भाजपा नेताओं ने सरकार पर इसके लिए दबाव बनाया और इसे पारित कराने में पूरा समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस का जो पाखंड रहा है, वह काफी हास्यास्पद और मर्यादाओं के प्रतिकूल है।