आतंकवाद पर बोले राजनाथ सिंह: हम पड़ोसी देशों को रिश्तेदार मानते हैं, मगर 'एक' हमारी बात नहीं सुनता

राजनाथ सिंह ने कहा कि हम हमेशा अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध कायम रखना चाहते हैं

आतंकवाद पर बोले राजनाथ सिंह: हम पड़ोसी देशों को रिश्तेदार मानते हैं, मगर 'एक' हमारी बात नहीं सुनता

राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद पर इशारों में पाकिस्तान पर निशाना साधा. राजनाथ सिंह ने कहा कि हम हमेशा अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध कायम रखना चाहते हैं. हम अपने सभी पड़ोसी देशों को अपने रिश्तेदारों की तरह मानते हैं. हालांकि, उनमें से एक हमारी बात नहीं सुनता. लेकिन एक दिन उन्हें भी हमारी बात सुननी होगी. उनके ऊपर सभी अंतर्राष्ट्रीय शक्तियां दबाव बना रही हैं. 

अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां आतंकवाद का बहिष्कार करने के लिए उन्हें मनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही हैं. हमारे पड़ोसी होने के नाते, वे आतंकवाद की मदद से हमारे देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं. हमें हमारी सुरक्षा बलों पर गर्व है क्योंकि वे आतंकवादी हमलों के प्रति पूरी तरह से मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com