राज्यसभा की 55 सीटें हो रहीं खाली, इन 17 राज्यों की सीटों पर 26 मार्च को चुनाव

राज्यसभा (Rajya Sabha) की अप्रैल में रिक्त हो रही 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने मंगलवार को यह घोषणा की.

राज्यसभा की 55 सीटें हो रहीं खाली, इन 17 राज्यों की सीटों पर 26 मार्च को चुनाव

राज्यसभा की 55 सीटें अप्रैल में खाली हो रही हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • राज्यसभा की 55 सीटें हो रहीं खाली
  • 6 मार्च को जारी होगी अधिसूचना
  • 26 मार्च, 2020 को होंगे चुनाव
नई दिल्ली:

राज्यसभा (Rajya Sabha) की अप्रैल में रिक्त हो रही 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने मंगलवार को यह घोषणा की. आयोग ने कहा कि राज्यसभा में 17 राज्यों की 55 सीटें सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने व अन्य वजहों के कारण अप्रैल में अलग-अलग तारीखों को खाली हो रही हैं. महाराष्ट्र (7), ओडिशा (4), तमिलनाडु (6) और पश्चिम बंगाल (5) की सीटें दो अप्रैल को खाली हो रही हैं. आंध्र प्रदेश (4), तेलंगाना (2), असम (3), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (2), गुजरात (4), हरियाणा (2), हिमाचल प्रदेश (1), झारखंड (2), मध्य प्रदेश (3), मणिपुर (1) और राजस्थान (3) की सीटें 9 अप्रैल को खाली हो रही हैं. मेघालय की एक सीट 12 अप्रैल को खाली हो रही है.

राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना 6 मार्च को जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 मार्च है. 16 मार्च तक नामांकन पत्रों की छंटनी होगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 18 मार्च है. जिसके बाद 26 मार्च को सुबह 9 बजे से लेकर शाम चार बजे तक वोटिंग होगी. शाम पांच बजे से मतगणना शुरू होगी. उसी दिन नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजनक पोस्ट करने वाले राज्यसभा के सुरक्षा अधिकारी का घटाया गया ओहदा

बताते चलें कि उच्च सदन में जिन नेताओं का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता शरद पवार, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (RPI-अठावले), कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल (BJP) शामिल हैं.

PM मोदी ने राज्यसभा में ऐसा कौन सा 'शब्द' इस्तेमाल किया, जिसे सदन की कार्यवाही से हटाना पड़ा

अन्य जिन लोगों की राज्यसभा की सीटें खाली हुई हैं, उनमें गृह मंत्री अमित शाह और दिवंगत भाजपा नेता अरुण जेटली की सीट है. गौरतलब है कि लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद अमित शाह ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसके अलावा जिन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनमें भाजपा नेता आर. के. सिन्हा, राज्यसभा के सभापति हरिवंश नारायण सिंह, जेडीयू नेता कहकशा परवीन, रामनाथ ठाकुर, भाजपा सांसद प्रभात झा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं. (इनपुट IANS से भी)

VIDEO: PM मोदी के राज्यसभा भाषण से एक असंसदीय शब्द हटाया गया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)