यूपी, गुजरात और झारखंड की राज्यसभा सीटें जीतने के लिए जोर लगा रही बीजेपी

यूपी में नरेश अग्रवाल के बेटे और कुछ निर्दलियों के समर्थन से अनिल अग्रवाल को जिताने का प्रयास जारी

यूपी, गुजरात और झारखंड की राज्यसभा सीटें जीतने के लिए जोर लगा रही बीजेपी

बीजेपी यूपी, गुजरात और झारखंड के राज्यसभा चुनावों में जीत के लिए जोर लगा रही है.

खास बातें

  • गुजरात में किरीट सिंह राणा को निर्दलीय खड़ा कराया
  • झारखंड में प्रदीप संथालिया को समर्थन दिया
  • संथालिया को जीत के लिए चार और वोटों की जरूरत
नई दिल्ली:

बीजेपी यूपी, गुजरात और झारखंड में राज्यसभा चुनाव में अधिक सीटें जीतने के लिए जोर लगा रही है. यूपी में नरेश अग्रवाल के बेटे और कुछ निर्दलियों के समर्थन से अनिल अग्रवाल को जिताने का प्रयास किया जा रहा है.

बीजेपी ने गुजरात में राज्यसभा चुनाव में किरीट सिंह राणा को निर्दलीय खड़ा कराया है. झारखंड में प्रदीप संथालिया को दूसरी सीट पर समर्थन दिया है. यहां जेपी के 43 और आजसू के 4 मत हैं. एक सीट जीतने के लिए 27 वोटों की जरूरत है. यानी बीजेपी के पास 20 वोट सरप्लस रहेंगे.

VIDEO : नरेश अग्रवाल बीजेपी में शामिल

संथालिया को तीन निर्दलियों एनोस इक्का, गीता कोड़ा और भानुप्रताप शाही ने समर्थन दिया है. अगर चार का समर्थन और मिल जाए तो संथालिया जीत सकते हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com