यह ख़बर 17 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

राज्यसभा में लोकपाल बिल पर आज हो सकती है बहस

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

लोकपाल बिल पर आज राज्यसभा में बहस होने की उम्मीद है। बीजेपी के लोकपाल को समर्थन के बाद माना जा रहा है कि यह बिल आज राज्यसभा में पास किया जा सकता है।

वहीं आज लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भारी हंगामा होने लगा, जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए  स्थगित कर दिया गया।

इससे पहले सोमवार को हुई सर्वदलीय बैठक में राज्यसभा में लोकपाल को पास कराने पर आम सहमति बनती नजर आई। इस बैठक में समाजवादी पार्टी और बीएसपी ने हिस्सा नहीं लिया।

दरअसल, कांग्रेस को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी अब भी अपने रुख पर कायम है। वह लोकपाल बिल का विरोध कर रही है। एसपी का कहना है कि लोकपाल बिल के आने के बाद देश में काम नहीं हो पाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने लोकपाल बिल को जल्द पास करने के लिए प्रश्नकाल को रद्द करने का नोटिस दिया है। राज्यसभा में बिल के पारित होने के बाद इसे लोकसभा में भेजा जाएगा।