राखी सावंत ने भगवान वाल्मिकी को लेकर की अपनी टिप्पणी पर मांगी माफी

राखी ने समुदाय के लोगों से कहा कि भगवान वाल्मिकी के लिए मेरे मन बहुत सम्मान है. मैंने जो कुछ भी बोला था वह एक गलती थी.

राखी सावंत ने भगवान वाल्मिकी को लेकर की अपनी टिप्पणी पर मांगी माफी

राखी सावंत की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

बालीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने एक निजी टेलीविजन चैनल पर पिछले साल भगवान वाल्मिकी के खिलाफ की गई अपनी अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है. उन्होंने शुक्रवार को वाल्मिकी समुदाय के कई लोगों की उपस्थिति में अपनी उस टिप्पणी के लिए माफी मांगी. राखी ने समुदाय के लोगों से कहा कि भगवान वाल्मिकी के लिए मेरे मन बहुत सम्मान है. मैंने जो कुछ भी बोला था वह एक गलती थी. मैं उसके लिए आप सभी से माफी मांगती हूं.

यह भी पढ़ें: आसाराम को उम्रकैद होने पर आया राखी सावंत का रिएक्शन, बोलीं, फांसी क्यों नहीं हुई

गौरतलब है कि पिछले साल राखी के खिलाफ अदालत में शिकायत दर्ज कराने वाले अधिवक्ता नरेंदर आदिया भी इस मौके पर मौजूद थे. नरेंदर ने दावा किया कि राखी ने अदालत में एक लिखित माफी मांगी है. इस मामले में अगली सुनवाई 18 मई को है. (इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com