रक्षाबंधन पर रोडवेज महिलाओं को करा रहा है फ्री में यात्रा, दिल्ली मेट्रो ने बढ़ाई फेरों की संख्या

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली मेट्रो सभी लाइनों पर रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर शनिवार को ट्रेनों के 253 अतिरिक्त तथा रविवार को 598 अतिरिक्त फेरे लगाएगी.’’

रक्षाबंधन पर रोडवेज महिलाओं को करा रहा है फ्री में यात्रा, दिल्ली मेट्रो ने बढ़ाई फेरों की संख्या

हर साल रक्षाबंधन पर राज्यों की रोडवेज की बसें फ्री में महिलाओं को यात्रा करवाती हैं

नई दिल्ली:

आज रक्षाबंधन के दिन यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुये दिल्ली मेट्रो ने करीब 600 अतिरिक्त फेरे लगाने और इस दिन यात्रियों की संभावित भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. वहीं दिल्ली मेट्रो सभी लाइनों पर रक्षाबंधन 598 अतिरिक्त फेरे आज लगाएगी.’’  मेट्रो के जिन खंडों पर रविवार को यात्रा सेवा सुबह आठ बजे शुरू होती है, वहां आज मेट्रो सेवा सुबह छह बजे ही शुरू की गई. 

सुषमा स्वराज ने वेंकैया नायडू को बांधीं राखी, PM मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने बच्चों संग मनाया रक्षाबंधन, देखें खूबसूरत तस्वीरें

राजस्थान में रक्षाबंधन पर महिलाएं और बालिकाएं रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर रही हैं. रेलवे ने भी रक्षाबंधन के दिन कुछ यात्री गाड़ियों में डिब्बों की संख्या बढ़ा दिए हैं.  राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम आज महिलाओं और बालिकाओं को कोई किराया नहीं ले रहा है.  

Happy Raksha Bandhan : पीएम मोदी ने दी देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई, देशभर में राखी की धूम

वहीं उत्तराखंड में भी रक्षाबंधन के पर्व पर राज्यों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और हर साल की तरह दिल्ली में भी रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं को फ्री में यात्रा कराई जा रही है. 

रक्षा बंधन पर बहन को टॉयलेट का तोहफा​



रक्षाबंधन से संबंधित अन्य खबरें : 

रक्षाबंधन 2018: देशभर में आज Raksha Bandhan के त्योहार की धूम, भाई के कलाई पर राखी बांधने का यह है शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan 2018: रूठी बहन या भाई को हो मनाना तो जरूर सुनें ये गाने, Rakhi Songs से मौके को बनाएं स्पेशल

रक्षाबंधन पर मायके जाने की ऐसी खुशी, Rakhi पर वायरल हो रहा है ये VIDEO
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com