जेल में सब्जी उगाएगा गुरमीत राम रहीम, 20 रुपये रोजाना मिलेगी दिहाड़ी

रेप के आरोप में सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम जेल में सब्जी उगाने का काम करेगा. इसके अलावा उसे पेड़ों की कटाई-छंटाई का काम भी सौंपा गया है.

जेल में सब्जी उगाएगा गुरमीत राम रहीम, 20 रुपये रोजाना मिलेगी दिहाड़ी

रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है गुरमीत राम रहीम. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • राम रहीम को पेड़ों की कटाई-छंटाई का काम भी करना होगा
  • रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है राम रहीम
  • खेती के काम के लिए उसे 20 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे
चंडीगढ़:

रेप के आरोप में सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम जेल में सब्जी उगाने का काम करेगा. इसके अलावा उसे पेड़ों की कटाई-छंटाई का काम भी सौंपा गया है. 8 घंटे काम करने के बदले उसे केवल 20 रुपये प्रतिदिन की दर पर मजदूरी मिलेगी. 50 वर्षीय राम रहीम अपनी दो शिष्याओं के बलात्कार के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. 

यह भी पढ़ें : हनीप्रीत को देखा गया नेपाल में, पुलिस को चकमा देने के लिए बदल लिया है हुलिया!

20 साल की सजा काट रहा राम रहीम
एक विशेष सीबीआई अदालत ने 28 अगस्त को उसे बलात्कार के दोनों मामलों में 10-10 साल की यानी 20 साल की सजा सुनाई थी. जेल में वह कैदी नंबर 1997 है. हरियाणा के डीजीपी (जेल) केपी सिंह ने मंगलवार को पंचकूला में कहा कि राम रहीम की बैरक से लगा एक छोटा सा जमीन का टुकड़ा है जहां वह सब्जी उगाएगा.

यह भी पढ़ें : अपनी लंबी उम्र के लिए कुंवारी लड़कियों और पराई स्‍त्रियों से व्रत रखवाता था राम रहीम!

VIDEO: हनीप्रीत को नेपाल में देखे जाने की खबर

20 रुपये मिलेंगे मेहनताना
उन्होंने कहा, 'वह अपना काम पहले ही शुरू कर चुका है.' वह जो भी उगाएगा, उसका इस्तेमाल जेल की मेस में किया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि राम रहीम पेड़-पौधों और क्यारियों की कटाई-छंटाई का काम भी करेगा. खेती के काम के लिए उसे 20 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे जो अकुशल कार्य की श्रेणी में आएगा. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com