यह ख़बर 26 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

रामदेव दिल्ली में, पुलिस की लगातार नजर

खास बातें

  • रामलीला मैदान में घायल राजबाला से रामदेव ने जीबी पंत अस्पताल में मुलाकात की। अस्पताल के रिसेप्शन पर रामदेव को 20 मिनट तक इंतजार कराया गया।
New Delhi:

योग गुरु बाबा रामदेव दिल्ली में हैं। जीबी पंत अस्पताल में उन्होंने घायल राजबाला से मुलाकात की। 4 जून को रामलीला मैदान में रामदेव के समर्थकों पर पुलिस कार्रवाई के दौरान राजबाला गंभीर रूप से घायल हो गई थीं, इसलिए रामदेव उन्हें देखने के लिए दिल्ली आए। उम्मीद है कि रामदेव शाम तक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। अनशन के बाद जब अस्पताल से रामदेव ने छुट्टी ली तब से मीडिया से मौन रखे हुए हैं। वैसे जीबी पंत अस्पताल के रिसेप्शन पर रामदेव को 20 मिनट तक इंतजार कराया गया, तब जाकर उनकी मुलाकात राजबाला से कराई गई। रामदेव के समर्थकों को अस्पताल परिसर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई। योग गुरु कुछ करीबी सहयोगियों के साथ ही अस्पताल की दूसरी मंजिल पर भर्ती राजबाला से मुलाकात करने गए। इस दौरान मीडिया को भी अस्पताल में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई। इस बीच रामदेव के संगठन भारत स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर के बाहर सरकार विरोधी नारेबाजी की। हालांकि यहां रामदेव के समर्थक ज्यादा संख्या में मौजूद नहीं थे। 25 मिनट की मुलाकात के बाद रामदेव अस्पताल से बाहर निकले। रामदेव का दिल्ली की ओर रुख करते ही दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। दिल्ली−यूपी बॉर्डर पर पुलिसबल की तैनाती की गई थी। कई गाड़ियों की चैकिंग भी की गई। अस्पताल के बाहर भी पुख्ता सुरक्षा इंतजाम रहे। उनकी गतिविधियों पर दिल्ली पुलिस की लगातार नजर बनी हुई है।(कुछ अंश भाषा से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com