यह ख़बर 11 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

रामदेव ने कोर्ट में चिदंबरम पर मढ़े आरोप

खास बातें

  • योग गुरु बाबा रामदेव ने उच्चतम न्यायालय में कहा है कि रामलीला मैदान की कार्रवाई के पीछे केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम थे।
नई दिल्ली:

4 जून दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई कार्रवाई के मामले में सुनवाई 25 जुलाई तक टल गई है। योग गुरु रामदेव और उनकी संस्था भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से वरिष्ठ वकील रामजेठमलानी ने कहा कि इस मामले में गृहमंत्री पी चिदंबरम को भी नोटिस भेजा जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और गृह सचिव से रामलीला मैदान में हुई कार्रवाई का सीसीटीवी फुटेज तैयार रखने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस से 4 जून को हुई पूरी कार्रवाई का ब्योरा देने को कहा है। साथ ही ये भी पूछा कि लोगों पर आंसू गैस और पानी की बौछारें फेंकने की ज़रूरत क्यों पड़ी। योग गुरु बाबा रामदेव ने उच्चतम न्यायालय में कहा है कि रामलीला मैदान की कार्रवाई के पीछे केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम थे। न्यायालय ने दिल्ली पुलिस से पूछा है कि पुलिस अधिकारियों के खिलाफ बाबा रामदेव के समर्थकों की प्राथमिकी क्यों दर्ज नहीं की गई। योग गुरु रामदेव और उनकी संस्था भारतीय स्वाभिमान ट्रस्ट सुप्रीम कोर्ट को बताया कि रामलीला मैदान में उन्होंने राजनीतिक सभा क्यों की जबकि इजाजत सिर्फ योग शिविर के लिए मिली थी। गौरतलब है  कि कालेधन के मुद्दे पर रामदेव 4 जून को दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन पर बैठे थे। 4−5 जून की रात को दिल्ली पुलिस मैदान खाली कराने के लिए पहुंची जहां काफी बवाल हुआ था। बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को कार्रवाई करनी जिसमें कई लोग घायल हुए। इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने एक हलफनामा देते हुए कहा था कि रामदेव के कारण रामलीला मैदान में हालात बेकाबू हुए।(इनपुट भाषा से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com