यह ख़बर 25 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

रामलीला मैदान में हुई पुलिसिया कार्रवाई पर सुनवाई आज

खास बातें

  • दिल्ली के रामलीला मैदान में 4 जून को हुई पुलिसिया कार्रवाई के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है।
New Delhi:

दिल्ली के रामलीला मैदान में 4 जून को हुई पुलिसिया कार्रवाई के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए दिल्ली पुलिस से कई सवाल किए थे। कोर्ट ने पूछा कि रामलीला मैदान में ज्यादतियों को लेकर बाबा रामदेव के समर्थकों की शिकायत पर एफआईआऱ क्यों नहीं दर्ज की गई। कोर्ट ने इस बारे में दिल्ली पुलिस से हलफनामा दायर कर सफाई देने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पिछले हलफ़नामे से ये साफ नहीं हो पाया है कि एक जून से तीन जून के बीच क्या हुआ। कोर्ट के मुताबिक डीवीडी फोटो और दस्तावेज़ से साफतौर पर पता चलता है कि रामलीला मैदान में योगाभ्यास करवाया जा रहा था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com