यह ख़बर 02 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अंबानी बंधुओं की कंपनियों में करार, शेयरों में आया उछाल

खास बातें

  • अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) के शेयरों में 15 फीसदी का उछाल आया जब कंपनी ने 4जी का कामकाज देख रही रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिलायंस जियो इन्फोकॉम (आरजेआई) के साथ 1200 करोड़ रुपये का करार किया।
मुंबई:

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) के शेयरों में 15 फीसदी का उछाल आया जब कंपनी ने 4जी का कामकाज देख रही रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिलायंस जियो इन्फोकॉम (आरजेआई) के साथ 1200 करोड़ रुपये का करार किया। दोनों कंपनियों के बीच यह समझौता आरकॉम के राष्ट्रव्यापी ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क के इस्तेमाल को लेकर है। आरकॉम ने एक बयान में यह भी बताया कि इसके बदले भविष्य में आरजेआई के फाइबर इन्फ्रास्ट्रक्चर को इस्तेमाल करने की इजाजत उन्हें भी होगी।

इस बयान के मुताबिक यह समझौता दोनों कंपनियों के बीच इच्छित व्यापक व्यापारिक सहयोग की शुरुआत है, जिससे संकेत मिलते हैं कि दोनों कंपनियां भविष्य में भी अन्य क्षेत्रों में भी समझौते कर सकती हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले कंपनी पर चढ़ी भारी देनदारियों के चलते ऑरकॉम के शेयरों पर बिकवाली का दबाव था। लेकिन, इस सौदे के बाद आरकॉम और आरजेआई के शेयरों में उछाल आया है।