मोदी कैबिनेट में फेरबदल : 9 मंत्रियों की छुट्टी संभव, आखिर क्या हो सकते हैं कारण?

कुल 9 से 10 मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है जिनमें कलराज मिश्र नाम भी शामिल हैं. अटकलें हैं कि हटाए गए मंत्रियों को पार्टी संगठन में जगह दी जा सकती है. 

मोदी कैबिनेट में फेरबदल : 9 मंत्रियों की छुट्टी संभव, आखिर क्या हो सकते हैं कारण?

मोदी कैबिनेट में फेरबदल : 9 मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है... (फाइल फोटो, पीएम मोदी)

खास बातें

  • बंडारू, रूडी, उमा भारती, संजीव बालियान, फग्गन सिंह ने भेजा इस्तीफा
  • इन्हें हटाए जाने के पीछे हैं कई कारण
  • रविवार यानी कल सुबह 10 बजे नए मंत्री लेंगे शपथ
नई दिल्ली:

मोदी कैबिनेट में रविवार सुबह होने जा रहे मंत्रिमंडल में फेरबदल के पीछे क्या कारण हैं? यह एक बड़ा सवाल है. केंद्रीय मंत्रियों बंडारू दत्तात्रेय, प्रताप रूडी, संजीव बालियान और फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री को भेज दिया है. यूपी बीजेपी के अध्यक्ष बनाए गए महेंद्र नाथ पांडे का भी मंत्रिमंडल से जाना तय है. पहले उमा भारती को भी हटाए जाने की खबरें थीं लेकिन बीजेपी सूत्रों का कहना है कि उन्हें दूसरा विभाग दिया जा सकता है लेकिन कैबिनेट से उनकी छुट्टी नहीं होगी. 

कुल 9 से 10 मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है जिनमें कलराज मिश्र नाम भी शामिल हैं. अटकलें हैं कि हटाए गए मंत्रियों को पार्टी संगठन में जगह दी जा सकती है. 

पढ़ें: कैबिनेट में फेरबदल : राजीव प्रताप रूडी बोले, मंत्री पद छोड़ने का फैसला मेरा नहीं है...

जानें क्या हो सकते हैं संभावित कारण...

कलराज मिश्र के काम पर सवाल?
75 वर्ष से अधिक उम्र के हो गए हैं. मंत्रालय में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं है. नोटबंदी के बाद लघु और मंझोले उद्योगों को समस्या हुई थी. 

पढ़ें: क्या नाराज हैं उमा भारती? इस्तीफे के सवाल पर बोलीं- न सुनूंगी, न जवाब दूंगी​

संजीव बालियान की कार्यशैली पर सवाल?
संजीव बालियान की कार्यशैली संतोषजनक नहीं है. मंत्रालय का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा. संगठन में बड़ी ज़िम्मेदारी मिल सकती है.

फग्गन सिंह कुलस्ते के लिए दूसरी जिम्मेदारी?
मप्र चुनावों के मद्देनज़र मिल सकती है प्रदेश अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी मिल सकती है. यही सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है.

महेंद्र नाथ पांडे को दूसरी जिम्मेदारी
महेंद्र नाथ पांडे को यूपी बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है. एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के तहत इन्हें हटाया जा रहा है.

राजीव प्रताप रूडी के काम पर सवाल...
राजीव प्रताप रूडी मंत्रालय का काम संतोषजनक नहीं है. नए मंत्रालय में अधिक उपलब्धि नहीं मिली. पीएम चाहते थे कौशल विकास में बड़ी उपलब्धि हासिल हो. अब उन्हें संगठन में ज़िम्मेदारी मिल सकती है.

वीडियो-  पार्टी का फैसला है मंजूर, बोले रूडी


बंडारू दत्तात्रेय पर आरएसएस से जुड़े संगठनों ने सवाल उठाए थे..
श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय तेलंगाना में संगठन की ज़िम्मेदारी निभाएंगे. बंडारू दत्तात्रेय श्रम मंत्रालय के फ़ैसलों पर आरएसएस से जुड़े संगठनों ने सवाल उठाए थे. श्रम सुधारों को लेकर लचर प्रदर्शन उनके इस्तीफे का कारण बताया जा रहा है. हालांकि उन्हें तेलंगाना में संगठन को मज़बूत करने का काम दिया जा सकता है. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com