रिलायंस जियो 4जी (Reliance Jio4G) ने लॉन्च किए सात नए प्लान... पढ़ें पूरी जानकारी

रिलायंस जियो 4जी (Reliance Jio4G) ने लॉन्च किए सात नए प्लान... पढ़ें पूरी जानकारी

रिलायंस जियो 4 जी ने 2जी और 3जी स्मार्टफोन के लिए भी 4 जी की सुविधा है.

खास बातें

  • अपने ग्राहकों के लिए सात नए टैरिफ प्लान बाजार में उतार दिए हैं.
  • आज 1 मार्च से मौजूदा ग्राहकों के लिए प्राइम मेंबरशिप शुरू हो गई है
  • इसके बाद नए प्लान लेने के बाद ही रिलायंस की सेवाएं जारी रखी जा सकेंगी.
नई दिल्ली:

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की घोषणा के तहत रिलायंस जियो 4जी (Reliance Jio4G) ने अपने ग्राहकों के लिए सात नए टैरिफ प्लान बाजार में उतार दिए हैं. आज 1 मार्च से मौजूदा ग्राहकों के लिए प्राइम मेंबरशिप शुरू हो गई है जिसे 31 मार्च तक लिया जा सकता है. इसके बाद नए प्लान लेने के बाद ही रिलायंस की सेवाएं जारी रखी जा सकेंगी.

रिलायंस जियो 4जी  (Reliance Jio4G) की प्राइम मेंबरशिप के लिए 99 रुपये देने होंगे. इसके बाद कंपनी के सात नए प्लान में से कोई भी चुना जा सकता है. प्रीपेड ग्राहकों के लिए रिलायंस जियो 4जी (Reliance Jio4G) ने 149, 303, 499, 999, 1999, 4999 और 9999 रुपये के प्लान लॉन्च किए हैं. इसमें से सभी प्लान में आपको कॉलिंग, रोमिंग और एसएमएस फ्री मिलेंगे.
 

reliance jio 4g plans

रिलायंस जियो 4 जी ने अपने ग्राहकों के लिए यह प्लान जारी किया है

149 वाले प्लान में सिर्फ 2 जीबी डाटा मिलेगा और इसकी वैधता 28 दिन होगी. 303 रुपये के प्लान में आपको अनलिमिटेड सर्विस मिलेगी, यानि हर दिन एक जीबी डाटा आप इस्तेमाल कर सकते हैं जबकि 499 वाले प्लान में रोज 2 जीबी डाटा फ्री मिलेगा. अगले चार बड़े प्लान में 999, 1999, 4999 और 9999 में क्रमश: 60, 125, 350 और 750 जीबी डाटा फ्री मिलेगा.

वहीं पोस्टपेड ग्राहकों के लिए भी आकर्षक प्लान रिलायंस जियो ने लॉन्च किये हैं. इसमें 303 रुपये में फ्री वॉयस, लोकल-एसटीडी, रोमिंग, सभी ऑपरेटरों के लिए फ्री रहेगी. वहीं डाटा की लिमिट 2.5जीबी रहेगी. यहां पर डाटा भी 2.5 जीबी तक 4 जी स्पीड से आएगा. सारी प्रक्रिया बिल साइकल पर निर्भर करेगी. यहां पर जियो ने अपने ग्राहकों के लिए बूस्टर प्लान भी दिए हैं अगर डाटा पूरा खत्म हो जाता है. इसके लिए 51 रुपये में 1जीबी, 91 रुपये में 5 जीबी, 201रुपये में 5 जीबी, 301 रुपये में 10 जीबी डाटा टॉप किया जा सकेगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com