यह ख़बर 20 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

संजीव भट्ट के खिलाफ सुनवाई पर रोक

खास बातें

  • सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय पुलिस सेवा के गुजरात काडर के अधिकारी संजीव भट्ट के खिलाफ अदालती सुनवाई पर शुक्रवार को रोक लगा दी।
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के गुजरात काडर के अधिकारी संजीव भट्ट के खिलाफ अदालती सुनवाई पर शुक्रवार को रोक लगा दी।

भट्ट पर 2002 के गुजरात दंगों के दौरान राज्य सरकार की कथित निष्क्रियता के सम्बंध में अपने सरकारी वाहन चालक पर अदालत में झूठा बयान देने का दबाव बनाने के आरोप हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

न्यायमूर्ति आफताब आलम और न्यायमूर्ति रंजना देसाई की पीठ ने भट्ट के खिलाफ सुनवाई पर तब रोक लगा दी, जब उन्होंने न्यायालय में कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप मनगढ़ंत और राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित हैं।