'पीएम मोदी की तस्वीरों वाले होर्डिंग्स हटाएं', पेट्रोल पंप डीलरों को चुनाव आयोग का आदेश

भारतीय निर्वाचन आयोग ने बुधवार को सभी पेट्रोल पंप डीलरों एवं अन्य एजेंसियों को 72 घंटे के भीतर अपने परिसर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले केंद्रीय योजनाओं के होर्डिंग हटाने का निर्देश दिया.

'पीएम मोदी की तस्वीरों वाले होर्डिंग्स हटाएं', पेट्रोल पंप डीलरों को चुनाव आयोग का आदेश

West Bengal Assembly Election 2021: TMC ने BJP पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था

कोलकाता:

West Bengal Assembly Election 2021: भारतीय निर्वाचन आयोग ने बुधवार को सभी पेट्रोल पंप डीलरों एवं अन्य एजेंसियों को 72 घंटे के भीतर अपने परिसर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की तस्वीर वाले केंद्रीय योजनाओं के होर्डिंग हटाने का निर्देश दिया. एक अधिकारी ने कोलकाता में यह जानकारी दी. पश्चिम बंगाल में मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसे होर्डिंग में प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. 

Read Also: बीजेपी चुनाव समिति की बैठक कल, 5 राज्‍यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्‍याशियों के नाम पर होगी चर्चा

इससे पहले दिन में तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और आरोप लगाया कि लोगों को केंद्रीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगाए गए होर्डिंग में प्रधानमंत्री की तस्वीर का उपयोग करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.

Read Also: कई क्षेत्रों में प्रतिभाशाली युवाओं के लिए खुल रहे दरवाजे: PM मोदी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चुनाव आयोग द्वारा 26 फरवरी को राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू है. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)