RBI ने अफवाहों पर लगाया विराम, जानिये 10 रुपये का कौन सा सिक्का है असली

केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘अभी तक 10 रुपये के सिक्के के 14 अलग डिजाइन पेश किये गये हैं.

RBI ने अफवाहों पर लगाया विराम, जानिये 10 रुपये का कौन सा सिक्का है असली

दस रुपये का सिक्का (फाइल फोटो)

खास बातें

  • दस रुपये के सिक्कों को लेकर अफवाहों पर लगा विराम.
  • आरबीआई ने कहा कि दस रुपये कि सभी सिक्के वैध हैं.
  • अब कोई भी दस रुपये के सिक्के लेने से मना नहीं कर सकता है.
नई दिल्ली:

दस रुपये के सिक्को को लेकर बाजार में कई तरह की अफवाहें हैं. इन्हीं अफवाहों की वजह से कुछ लोग दस रुपये के कई सिक्कों को लेने से मना कर देते हैं. मगर अब रिजर्व बैंक ने कुछ व्यापारियों के सिक्के लेने से मना करने की शिकायतों के मद्देनजर बुधवार को कहा कि 10 रुपये के सिक्के के सभी 14 डिजाइन वैध हैं.

यह भी पढ़ें - मध्‍य प्रदेश के मुरैना में 10 रुपये के सिक्के लेने से इनकार करने पर दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज

रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, ‘रिजर्व बैंक के संज्ञान में यह आया है कि असली-नकली के संदेह के कारण कई जगहों पर लोग व व्यापारी 10 रुपये के सिक्के लेने से मना कर दे रहे हैं.’ रिजर्व बैंक ने कहा कि वह चलन में सिर्फ उन्हीं सिक्कों को लाता है जो सरकारी टकसाल में ढाले जाते हैं. इन सिक्कों में अलग फीचर्स हैं ताकि ये आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित कर सकें और इन्हें समय-समय पर पेश किया गया है.

यह भी पढ़ें - भारतीय रिजर्व बैंक 5 और 10 रुपये के नये सिक्के जारी करेगा

केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘अभी तक 10 रुपये के सिक्के के 14 अलग डिजाइन पेश किये गये हैं. ये सभी सिक्के वैध हैं तथा लेन-देन के लिए स्वीकारे जाने योग्य हैं. रिजर्व बैंक ने बैंकों को भी अपनी सभी शाखाओं में लेन-देन के लिए सिक्के स्वीकृत करने के लिए कहा है. 

VIDEO: नकली सिक्के बनाने वाली टकसाल का भंडाफोड (इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com