किसान आंदोलन पर रिहाना के ट्वीट के बाद किसानों के समर्थन में आए बड़े नाम, ग्लोबल मंच पर शुरू हुई बहस

Kisan Andolan: अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन पर ट्वीट करके एक बार फिर इस मुद्दे को ग्लोबल मंच पर रख दिया है. उनके ट्वीट के बाद कई बड़ी नेशनल और इंटरनेशनल हस्तियों ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है.

किसान आंदोलन पर रिहाना के ट्वीट के बाद किसानों के समर्थन में आए बड़े नाम, ग्लोबल मंच पर शुरू हुई बहस

Rihanna के किसानों आंदोलन पर ट्वीट के बाद ग्लोबल मंच पर शुरू हुई बहस.

नई दिल्ली:

मोदी सरकार की ओर से पिछले साल सितंबर में लाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ नवंबर से ही दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर पंजाब-हरियाणा सहित कुछ अन्य राज्यों के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. इन प्रदर्शनों पर कनाडा के कुछ नेता पहले टिप्पणी कर चुके हैं, जिसपर भारत ने कड़ा एतराज जताया था, लेकिन अब इस आंदोलन को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर एक नई दिशा मिलती दिखती रही है. मंगलवार को अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई खेमों, देशों और क्षेत्रों से आने वाले लोग इस मुद्दे पर ट्वीट कर रहे हैं. 

रिहाना के ट्वीट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्वीट कर जवाब दिया था. रिहाना के अलावा टीनएज क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस सहित बहुत से लोगों ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया है. 

दरअसल, रिहाना ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर एक लेख शेयर कर सवाल किया था कि 'हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?' इसपर कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में शामिल लोगों को 'आतंकवादी' बताते हुए 'कमजोर और टूटे हुए भारत' पर चीन की ओर से कब्जा करने की कोशिश बताया.

वहीं, लेखिका और कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस ने एक ट्वीट में किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए लिखा कि 'यह संयोग नहीं है कि दुनिया की सबसे पुराने लोकतंत्र (US) पर पिछले महीने हमला (कैपिटॉल हिंसा) किया गया था. और अब दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र इसका शिकार हो रहा है.' उन्होंने आगे लिखा, 'यह सब जुड़ा हुआ है. हम सभी को भारत की ओर से इंटरनेट शटडाउन और किसान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पैरामिलिट्री ताकतों के इस्तेमाल के खिलाफ आक्रोश में होना चाहिए.'

हैरिस ने आगे लिखा कि 'सैन्य राष्ट्रवाद अमेरिकी राजनीति में उतनी ही शक्तिशाली ताकत है, जितनी भारत या किसी अन्य देश में. इसे तभी रोका जा सकता है जब लोग खुद यह महसूस कर लेंगे कि फासीवादी सरकारें कहीं जा नहीं रही हैं.'

ग्रेटा थनबर्ग ने भी सोशल मीडिया पर किसानों के लिए समर्थन दिखाया है, वहीं भारत की 9 साल की पर्यावरण एक्टिविस्ट लिसिप्रिया कंगुजम ने भी ट्वीट कर किसानों के लिए समर्थन मांगा है.

पंजाबी पॉप स्टार जैज़ी बी ने रिहाना, मीना हैरिस और दूसरे कई अन्य लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद कहा है. अमेरिकी मॉडल अमांडा सर्नी ने अपने इंस्टाग्राम पर किसानों के समर्थन में एक पोस्ट लिखा था, जिसके समर्थन में पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल ने भी ट्वीट किया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन बहुत पड़ाव देख चुका है. पिछले 26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली थी, जिस दौरान हिंसा हुई थी और लगभग 400 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. किसान संगठनों का कहना है कि उस दिन से उनके बहुत से साथी गुमशुदा चल रहे हैं. हिंसा के बाद से पुलिस ने यहां पर सुरक्षा बढ़ा दी है और यहां पर भयंकर तरीके से बैरिकेडिंग की जा रही है. गाजीपुर, सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शनस्थलों के किनारे कंटीले तारों, कीलें और कॉन्क्रीट की बैरिकेडिंग किए जाने की तस्वीरें आई थीं. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने मंगलवार को कहा कि सुरक्षा के लिहाज से जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.