यह ख़बर 04 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आरजेडी महासचिव एमएए फातमी ने पार्टी छोड़ी, लालू को खरी-खोटी सुनाई

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की फाइल तस्वीर

दरभंगा (बिहार):

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को बुधवार को उस समय करारा झटका लगा, जब उसके राष्ट्रीय महासचिव एमएए फातमी ने पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जहर उगलते हुए पार्टी छोड़ दी।

फातमी ने संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की और कहा, लालू प्रसाद पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद गुप्ता की जेब में हैं और उनकी गलत राय पर आंख मूंदकर विश्वास करते हैं।

उन्होंने कहा कि उन्होंने लालू प्रसाद को किसी भी कीमत पर एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान से गठजोड़ करने के लिए करीब 11 घंटे तक राजी करने का प्रयास किया, लेकिन प्रेमचंद गुप्ता के प्रभाव में उन्होंने मेरी उपेक्षा की और महज कुछ सीटों की पेशकश कर पासवान का अपमान किया, जिसके फलस्वरूप वह गठबंधन से बाहर चले गए।

उन्होंने आरोप लगाया कि लालू वरिष्ठ आरजेडी नेताओं एवं विधायकों का विश्वास खो चुके हैं, जिसके फलस्वरूप पार्टी कमजोर हो गई। यूपीए-1 की सरकार में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रहे फातमी हाल के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कीर्ति आजाद से हार गए। फातमी ने कहा कि अपने समर्थकों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद वह भावी कदम तय करेंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com