राजद अध्यक्ष लालू यादव ने गुजरात चुनाव से एक दिन पहले पीएम मोदी पर साधा निशाना.
लालू यादव ने ट्वीट किया, 'कमल का फूल ऑलवेज बनाविंग (बराबर बनाता है) 'अप्रैल फूल'. लालू ने बुधवार को बिना किसी का नाम लिए इशारों ही इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खुद को गुजरात का बेटा बताए जाने पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'मैं ट्विटर का बेटा हूं. आप मुझे 'रिट्वीट' नहीं करेंगे, तो मैं कहां जाऊंगा.'मैं ट्विटर का बेटा हूँ आप मुझे रिट्वीट नहीं करेंगे तो मैं कहाँ जाऊँगा?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 13, 2017
इसके तुरंत बाद लालू ने गुजरात के मतदाताओं को नसीहत भी दी. एक अन्य ट्वीट में लालू ने अपने खास अंदाज में भाजपा को हराने की अपील करते हुए लिखा, 'कमल का फूल ऑलवेज बनाविंग (बराबर बनाता है) अप्रैल फूल. रहना कूल ना करना भूल, चटाना धूल.' लालू इन दिनों गुजरात चुनाव को लेकर भाजपा पर हर दिन निशाना साध रहे हैं.कमल का फूल ऑल्वेज़ बनाविंग अप्रैल फूल।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 13, 2017
रहना कूल ना करना भूल, चटाना धूल।।
Advertisement
Advertisement