चिराग पासवान ने BJP को चेताया तो उपेंद्र कुशवाहा बोले- हम तो NDA से बाहर आ गए, आप भी आ जाइए

राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने कहा था कि टीडीपी और रालोसपा के एनडीए से अलग होने के बाद गठबंधन नाजुक मोड़ से गुजर रहा है.

चिराग पासवान ने BJP को चेताया तो उपेंद्र कुशवाहा बोले- हम तो NDA से बाहर आ गए, आप भी आ जाइए

रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा. (फाइल तस्वीर)

नई दिल्ली:

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के सांसद चिराग पासवान ने जब एनडीए गठबंधन को लेकर भारतीय जनता पार्टी को चेताया है तो उपेंद्र कुशवाहा ने उन्हें गठबंधन से बाहर आने की सलाह दे डाली. साथ ही कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि ये लोग छोटी पार्टियों को बर्बाद कर देते हैं. राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने कहा था कि टीडीपी और रालोसपा के एनडीए से अलग होने के बाद गठबंधन नाजुक मोड़ से गुजर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा था कि भाजपा को गठबंधन में बाकी साथियों की चिंताओं का समाधान करना चाहिए.

भाजपा को चेतावनी देते हुए चिराग ने पहला ट्वीट किया था, 'टीडीपी और रालोसपा के एनडीए से जाने के बाद गठबंधन नाजुक मोड़ से गुजर रहा है. ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फिलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मानपूर्वक तरीके से दूर करें.'

BJP को चेतावनी के बाद चिराग पासवान ने की राहुल गांधी की तारीफ, कहा- वे अच्छा कर रहे हैं...

इसके अलावा उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, 'गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओ से मुलाकात हुई परंतु अभी तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पाई. इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुकसान भी हो सकता है.'

कुशवाहा के बाद NDA में एक और फूट के संकेत, सीटों को लेकर अब लोजपा ने BJP को दी यह चेतावनी!

इसके बाद राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने चिराग पासवान को सलाह देते हुए कहा है, 'लोक जनशक्ति पार्टी को जल्द से जल्द एनडीए गठबंधन से अलग हो जाना चाहिए. ये लोग छोटी पार्टियों को बर्बाद कर देते हैं. हम तो बाहर आ गए. अच्छी बात यह है कि यह बात लोजपा को भी समझ आ रही है.'

कुशवाहा के अलावा राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा का कहना है. 'वे एनडीए मैं असहज महसूस कर रहे हैं. जब ऐसे ट्वीट और बयान एलजेपी से आएं तो आप समझ लीजिए कि वक्त बदलाव का है.'

 

चुनावी नतीजों के बाद पहली बार बोले NDA के सहयोगी चिराग पासवान, 'अब बीजेपी को एनडीए का एजेंडा सेट करने की जरूरत'

साथ ही राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा, 'चिराग पासवान ने ऐसी कोई बात नहीं की है कि एनडीए के प्रति उनकी कोई दुर्भावना है. वो एनडीए का मजबूत का घटक दल है. उनका बयान सरोकार दिखाता है, चिंता नहीं.'

 

लोजपा नेता चिराग पासवान का केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना, बोले- 'दो नावों की सवारी' ठीक नहीं

बता दें, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता वाली रालोसपा के पिछले दिनों राजग से बाहर निकलने के बाद बिहार में भाजपा नेतृत्व वाले इस गठबंधन में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू (JDU) और लोजपा (LJP) ही बची हैं. वहीं, एनडीए से नाता तोड़ने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा झटका लगा है. उनकी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) शनिवार को दो टुकड़ों में बंट गई. बिहार में रालोसपा के सभी दो विधायकों और इकलौते विधान पार्षद ने राजग(एनडीए) के साथ रहने की घोषणा करते हुए रालोसपा पर खुद दावा ठोंक दिया. इन नेताओं ने खुद को असली रालोसपा का नेता बताते हुए अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर व्यक्तिगत राजनीति करने का आरोप भी लगाया. 

लोपजा राजग में सम्मानजनक हिस्सा चाहती है: चिराग

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO- अपने साथियों की फिक्र करे बीजेपी: चिराग पासवान