OROP के तहत 17 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों को हुआ 3186 करोड़ रुपये का भुगतान : पर्रिकर

OROP के तहत 17 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों को हुआ 3186 करोड़ रुपये का भुगतान : पर्रिकर

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को कहा कि 'वन रैंक वन पेंशन' के तहत 17 लाख से ज्यादा पूर्व सैनिकों को 3186 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। यही नहीं इस महीने के आखिर तक इसका शत-प्रतिशत अनुपालन हो जाने की संभावना है।

पर्रिकर ने ट्वीट किया, '17,29,358 पेंशनभोगियों को ओआरओपी से 3186 करोड़ रुपये का फायदा मिला है। मई के आखिर तक इसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित होने की आशा है।'


ओआरओपी के पूर्ण क्रियान्वयन को लेकर विरोध कर रहे पूर्व सैनिकों ने हाल ही में जंतर-मंतर पर अपना करीब सालभर का प्रदर्शन वापस ले लिया था।

उन्होंने अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए अब कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया है। पर्रिकर ने पिछले साल सितंबर में पूर्व सैनिकों के लिए ओआरओपी के क्रियान्वयन की घोषणा की थी, लेकिन पूर्व सैनिक इस योजना के पूर्ण कार्यान्वयन की मांग को लेकर अपना विरोध जारी रखे हुए हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com