यह ख़बर 22 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

समझौता, मक्का मस्जिद, दरगाह शरीफ विस्फोट में RSS का हाथ : गृहसचिव

खास बातें

  • गृहसचिव आरके सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार के पास कम से कम 10 ऐसे व्यक्तियों के नाम हैं, जो आरएसएस से संबद्ध थे और समझौता एक्सप्रेस, मक्का मस्जिद और दरगाह शरीफ विस्फोटों में शामिल थे।
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह मंगलवार को गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के उस बयान के बचाव में उतरे जिसमें उन्होंने 'भगवा आतंकवाद' की बात कही थी।

सिंह ने संवादाताओं से बातचीत में कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि मक्का मस्जिद और समझौता एक्सप्रेस विस्फोट के आरोपी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) जैसे दक्षिणपंथी हिन्दू संगठनों से संबंधित थे। उन्होंने कहा, "मक्का मस्जिद और समझौता एक्सप्रेस विस्फोट में जिन 10 आरोपियों की सूची आई है, उनका संबंध आरएसएस से रहा है।"

सिंह ने कहा, "इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता।" उनके मुताबिक इसे साबित करने के लिए गवाहों के बयान मौजूद हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के जयपुर चिंतन शिविर में शिंदे ने हिन्दू आतंकवाद और भगवा आतंकवाद का जिक्र किया था। शिंदे के इस बयान का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सहित कुछ हिन्दू संगठनों ने कड़ा विरोध किया है और उनके इस्तीफे की मांग की है।