यह ख़बर 04 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

संघ का बयान, जिहादी समर्थक हैं दिग्विजय

खास बातें

  • संघ के नेता राम माधव ने कहा, दिग्विजय का नाम इतिहास में 21वीं सदी में भारत की जिहादी ताकतों के महानतम समर्थक के तौर पर दर्ज किया जाएगा।
New Delhi:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के 26/11 से हमलों से संबंधित बयानों पर उनकी आलोचना करते हुए उन पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया। संघ के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कहा, हम उनके प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करते हैं। उनका नाम इतिहास में 21वीं सदी में भारत की जिहादी ताकतों के महानतम समर्थक के तौर पर दर्ज किया जाएगा। मुझे उनके हास्यास्पद बयानों पर इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना। दिग्विजय ने मंगलवार को महाराष्ट्र के एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे से बातचीत के कॉल रिकार्ड जारी किए, जो कि उनके दावे के मुताबिक 26 नवंबर को मुंबई में हमलों के दौरान करकरे की मौत से कुछ देर पहले हुई बातचीत के हैं। जिसके संबंध में संघ का बयान आया है। सिंह पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए माधव ने कहा कि जब संगठन ने एटीएस द्वारा जांच की पद्धति पर सवाल उठाए थे, तो कांग्रेस नेता ने इस आलोचना का विरोध किया था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com