उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आरएसएस ने दी बीजेपी को यह सलाह

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक आरएसएस ने इसको लेकर एक नाम का सुझाव भी दिया है .

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आरएसएस ने दी बीजेपी को यह सलाह

( फाइल फोटो )

खास बातें

  • RSS ने की सलाह- ब्राह्मण प्रत्याशी हो
  • महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.विद्यासागर राव को बताया पसंद
  • उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 5 अगस्त को
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाया गया है. कोविंद दलित समुदाय से आते हैं और उत्तर भारत से हैं. अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मानना है कि उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए की ओर से ब्राह्मण प्रत्याशी उतारा जाना चाहिए. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक आरएसएस ने इसको लेकर सुझाव भी दिया है और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.विद्यासागर राव को अपनी पसंद बताया है.  आपको बता दें कि तेलंगाना से भाजपा के वरिष्ठ नेता राव अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री, केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री रह चुके हैं.  

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के दो वरिष्ठ नेताओं भैय्याजी जोशी व कृष्ण गोपाल से मुलाकात की. उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 5 अगस्त को होना है. तीनों नेताओं ने दिल्ली में आरएसएस के मुख्यालय केशव कुंज में मुलाकात की.  इनके बीच राजग के उम्मीदवार को लेकर डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा चली. सूत्रों के अनुसार भाजपा के उम्मीदवार के नाम की घोषणा से पहले एक या दो दिन में संसदीय बोर्ड की बैठक होने की उम्मीद है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत किताब 'नरेंद्र दामोदरदास मोदी : द मेकिंग ऑफ ए लीजेंड' के विमोचन के मौके पर एक साथ थे. इस किताब को सुलभ इंटरनेशनल के प्रमुख बिंदेश्वर पाठक ने लिखा है.

( इनपुट आईएनएस से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com