9 महीने के सबसे निचले स्तर पर रुपया, 2019 में पहली बार हुआ 72 के पार

रुपया 9 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. 2019 में ऐसा पहली बार हुआ है.

9 महीने के सबसे निचले स्तर पर रुपया, 2019 में पहली बार हुआ 72 के पार

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • 9 महीने के सबसे निचले स्तर पर रुपया
  • 2019 में पहली बार हुआ 72 के पार
  • बृहस्पतिवार को रुपया 71.81 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था
नई दिल्ली:

घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की जारी निकासी के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया गिरकर 72 रुपये प्रति डॉलर के स्तर के नीचे आ गया. शुरुआती कारोबार में रुपया 22 पैसे गिरकर नौ महीने के निचले स्तर 72.03 रुपये प्रति डॉलर पर रहा. बृहस्पतिवार को रुपया 71.81 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर में तेजी तथा एफपीआई की निकासी का रुपये पर दबाव रहा. प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने बृहस्पतिवार को घरेलू बाजार से करीब 900 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की.

असम के लोगों को NRC को लेकर घबराने की कतई ज़रूरत नहीं: मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बाजार विश्लेषकों की मानें तो मौजूदा घरेलू और वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए रुपये में और कमजोरी बढ़ने की संभावना है. इस साल की शुरूआत में घरेलू इक्विटी और डेब्ट बाजार में डॉलर की आमद बढ़ने के कारण रुपये में जबरदस्त मजबूती रही, लेकिन अब विपरीत स्थिति पैदा हो गई है. इसके अलावा, कच्चे तेल के दाम में नरमी रहने से भी रुपये को सपोर्ट मिला क्योंकि तेल का दाम बढ़ने से आयात के लिए ज्यादा डॉलर की जरूरत होती है.
 



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)