यह ख़बर 18 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कांग्रेस पर जमकर बरसे सलमान रश्दी

खास बातें

  • जयपुर में साहित्य उत्सव से दूर रहने को बाध्य किए जाने के दो माह बाद विवादास्पद लेखक सलमान रुश्दी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि ‘व्यर्थ चुनावी गुणाभाग’ के चलते उनकी मौजूदगी रोकी गई।
नई दिल्ली:

जयपुर में साहित्य उत्सव से दूर रहने को बाध्य किए जाने के दो माह बाद विवादास्पद लेखक सलमान रुश्दी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि ‘व्यर्थ चुनावी गुणाभाग’ के चलते उनकी मौजूदगी रोकी गई।

अपनी पुस्तक ‘द सैटेनिक वर्सेज’ को लेकर कट्टरपंथी मुस्लिम संगठनों की आंखों में खटकने वाले जाने-माने लेखक ने कहा कि जयपुर में उनकी मौजूदगी पर रोक लगाने से कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में औंधे मुंह गिरी।

ताज पैलेस में ‘इंडिया टुडे कानक्लेव’ में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि भारत आज के नेताओं के बजाय श्रेष्ठ नेताओं की अगुवाई का हकदार है।

जनवरी के जयपुर साहित्य उत्सव के विवाद की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ‘वहां जो कुछ हुआ वह देवबंदी हठ नहीं था। यह मामूली व्यर्थ चुनावी गुणाभाग था। राहुल गांधी पर यह काम नहीं कर पाया।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अपने संबोधन में उन्होंने पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तानी राजनीति में अहम केंद्र इमरान खान पर भी जमकर प्रहार किए।