सचिन तेंदुलकर ने आंध्र प्रदेश में अपने गोद लिए गांव का दौरा किया

सचिन तेंदुलकर ने आंध्र प्रदेश में अपने गोद लिए गांव का दौरा किया

सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)

विजयवाड़ा:

राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिये गए आंध्र प्रदेश के पुट्टामराजू केंद्रिका गांव का दौरा किया और ग्रामीणों तथा अधिकारियों के साथ बातचीत की.

सचिन ने श्री पोट्टी श्रीरामुलू नेल्लौर जिले में गुडुर मंडल के तहत इस गांव में 2.78 करोड़ रुपये से ज्यादा के कई विकास कार्य किए हैं.

उन्होंने एक सामुदायिक विकास भवन का शुभारंभ किया और स्वच्छ भारत अभियान के क्रियान्वयन के लिए ग्रामीणों और अधिकारियों से संवाद किया.

पी आर केंद्रिका को केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए विभिन्न मानकों पर सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ गांव के रूप में आंका गया है.

सचिन दो साल पहले आज के दिन ही गांव आए थे और विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखी थी. रोचक है कि इसी दिन 2013 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com